रायपुर (आईएएनएस)। राजस्थान और मध्य प्रदेश के अब छत्तीसगढ़ में भी आज मुख्यमंत्री के लिए नाम फाइनल हो गया है। कांग्रेस ने आज रायपुर में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक के बाद औपचारिक रूप से भूपेश बघेल का नाम मुख्यमंत्री के लिए घोषित कर दिया है। विधानसभा चुनाव परिणाम आने के पांच दिन बाद छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नाम का चयन हो सका है। यहां मुख्यमंत्री पद की दौड़ में चार दावेदार -भूपेश बघेल, टी.एस. सिंह देव, ताम्रध्वज साहू और चरण दास महंत शामिल थे।
 
राज्य इकाई के अध्यक्ष भूपेश बघेल

भूपेश बघेल दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। बघेल अक्टूबर, 2014 से पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष हैं। खबरों की मानें तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत में इनकी खास भूमिका रही। बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ शानदार जीत दर्ज की थी लेकिन परिणाम के बाद सीएम के लिए काफी खींचतान थी। कहीं सीएम पद के लिए दो तो कहीं चार दावेदार खड़े थे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इसके लिए बैठक करनी पड़ी।

जब राहुल गांधी ने ट्वीट किए ये चित्र

बीते शनिवार को छत्तीसगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर चारों दावेदारों की बैठक भी हुई थी। राहुल ने सीएम पद के चारों दावेदारों के साथ अपना एक चित्र साझा करते हुए अमेरिकी इंटरनेट उद्यम रीड हाफमैन के कथन का उदाहरण दिया था कि आपका दिमाग और आपकी रणनीति चाहे कितना ही कुशल क्यों न हो, यदि आप अकेले खेलते हैं, तो एक टीम से आप हमेशा हार जाएंगे। इसके पहले राजस्थान और मध्यप्रदेश को लेकर भी राहुल गांधी ने कुछ ऐसे ही चित्र भी ट्वीट किए थे।

गहलाेत 17 दिसंबर को लेंगे राजस्थान के सीएम पद की शपथ, पायलट को मिला ये पद

कमलनाथ होंगे एमपी के नए मुख्यमंत्री, 17 दिसंबर को लेंगे पद के लिए शपथ

National News inextlive from India News Desk