नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय पेसर भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाजों में शामिल है। वह बीसीसीआई के ए ग्रेड खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है। मगर भुवी का हमेशा ऐसा वक्त नहीं था, एक समय था जब उन्हें सिर्फ हजार रुपये मिला करते थे। इस बात का खुलासा खुद भुवी ने किया। बीसीसीआई द्वारा जारी ए श्रेणी के खिलाड़ियों की सूची में शामिल भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी पहली तनख्वाह का खुलासा किया है। भुवनेश्वर ट्विटर पर एक सवाल और जवाब सत्र में भाग ले रहे थे, जहां उन्होंने प्रशंसकों के सवालों का जवाब दिया।

3000 रुपये थी पहली सैलरी

30 वर्षीय गेंदबाज से एक प्रशंसक द्वारा अपनी पहली तनख्वाह के बारे में पूछा गया और भुवनेश्वर ने जवाब दिया, "उनकी पहली सैलरी 3000 रुपये थी। जिसमें उन्होंने कुछ खरीदारी की और थोड़े पैसे बचा लिए।' सवाल और जवाब सत्र के दौरान भुवनेश्वर ने जुवेंटस स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ऊपर बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनेल मेसी को चुना। दाएं हाथ के गेंदबाज ने यह भी बताया कि फुटबॉल और बैडमिंटन क्रिकेट के अलावा उनके पसंदीदा खेल हैं।

आज करोड़ों कमाते हैं

इस साल की शुरुआत में, भुवनेश्वर को खिलाड़ियों की सूची ए श्रेणी में रखा गया था। BCCI ने अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 तक की अवधि के लिए अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची जारी की थी। वार्षिक रूप से, A श्रेणी के खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। ए ग्रेड में कुल 11 खिलाड़ी हैं। जिनके नाम हैं, महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, रिषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी। इन सभी को सालाना पांच करोड़ रुपये मिलते हैं।

इन भारतीय क्रिकेटरों को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी

नए अनुबंध के मुताबिक, बोर्ड सिर्फ तीन खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सैलरी देता है जिसमें कप्तान विराट कोहली, उप-कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। इन तीनों को ए-प्लस ग्रेड में रखा गया है। जिसके चलते इन स्टार खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। बता दें साल 2018 में इस लिस्ट में शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार को भी शामिल किया गया था मगर उनका प्रदर्शन पहले के अनुरुप नहीं रहा था ऐसे में उनको ए-प्लस ग्रेड से बाहर निकाल दिया गया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk