हैमिल्टन (पीटीआई)। न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में मिली शर्मनाक हार को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रियल्टी चेक मानते हैं। गुरुवार को मैच खत्म होने के बाद भुवी ने कहा, 'पिछले कुछ महीनों से देखें तो टीम इंडिया ने काफी अच्छा क्रिकेट खेला। मगर हैमिल्टन में मिली करारी हार आंख खोलने वाली है। ये हार खिलाड़ियों को और बेहतर करने की ओर प्रेरित करेगी। सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया काफी आत्मविश्वास से भरी थी मगर हैमिल्टन में जो कुछ हुआ, उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। मैं न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को इसका श्रेय देना चाहूंगा जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी की।'

शर्मनाक हार के बाद इस भारतीय खिलाड़ी का बयान,कब तक विराट कोहली पर निर्भर रहेगी टीम इंडिया

यहां खेल पाना काफी कठिन था

बताते चलें भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है। अब आखिरी मैच रविवार को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। इसके बाद भारत तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा। क्या न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने भारत की कमजोरी को सामने ला दिया?भुवी ने जवाब दिया, 'मैं कहना चाहूंगा कि उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। कीवी गेंदबाजों ने कुछ ऐसी गेंदें फेंकी जिन्हें खेल पाना काफी कठिन था। कुल मिलाकर कहें तो वे हमसे बेहतर खेले।'

शर्मनाक हार के बाद इस भारतीय खिलाड़ी का बयान,कब तक विराट कोहली पर निर्भर रहेगी टीम इंडिया

कोहली पर हमेशा निर्भर नहीं रह सकते

वनडे क्रिकेट में सातवीं बार 100 से कम स्कोर बनाने पर भारत को विराट कोहली की कमी खली कि नहीं, इसके जवाब में भुवनेश्वर कुमार कहते हैं, 'देखिए इस तरह के विकेट पर आपको हमेशा विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की कमी खलेगी। मगर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के पास एक अच्छा अवसर था। उन्हें विराट की जगह टीम में शामिल किया गया था। कोहली हमेशा बेहतर खेलते हैं इसमें कोई दोराय नहीं लेकिन आप हमेशा विराट पर निर्भर नहीं रह सकते।' शुरुआती बल्लेबाजों के फ्लाॅप होने के बाद भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाजों को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस पर भुवी ने कहा, 'हैमिल्टन का विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल था। यह सभी खिलाड़ियों के लिए एक सीख रहा।'

200 वनडे मैच खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं मिताली राज, कोहली 10 साल के थे तब से खेल रहीं मैच

Cricket News inextlive from Cricket News Desk