नई दिल्ली (आईएएनएस)। अमेजन एलेक्सा ने सोमवार को बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ अपने भारतीय प्रशंसकों के लिए एक अनूठी आवाज का अनुभव बनाने के लिए एक साझेदारी की घोषणा की। अमेजन एलेक्सा टीम बच्चन के साथ मिलकर उनकी आवाज को रिकाॅर्ड करेगी और एलेक्सा यूजर्स को नया अनुभव देने के लिए काम करेगी। बिग बी की आवाज में आपको चुटकुले, मौसम, शायरी, मोटिवेशनल कोट, सलाह और अन्य कंटेट उपलब्ध हो सकेगा।

एलेक्सा के साथ जुड़ने वाले पहले इंडियन सेेलेब्रिटी
अमेजन इंडिया में एलेक्सा के कंट्री लीडर पुनीष कुमार कहते हैं, "बिग बी की आवाज वास्तव में किसी भी भारतीय के लिए सबसे यादगार है। यह कांबिनेशन हमारे ग्राहकों को खुश करने और आगे बढ़ाने के लिए एक आदर्श स्थिति प्रदान करता है।' अमेरिका में एलेक्सा के पास पहले से ही सैमुअल एल जैक्सन जैसी कई हस्तियों की आवाजें हैं। लेकिन यह पहली बार है जब भारतीय एलेक्सा को किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी की आवाज मिलेगी।

अमिताभ हैं काफी खुश
अलेक्सा के साथ इस पार्टनरशिप को लेकर अमिताभ कहते हैं, 'टेक्नोलाॅजी ने मुझे हमेशा कुछ नया सीखने को दिया है। यह फिल्मों, टीवी शो, और पॉडकास्ट में पहले किया जा चुका है। अब कुछ नया करने जा रहा हूं। मैं अमेजन और एलेक्सा के साथ साझेदारी में इस आवाज का अनुभव बनाने के लिए उत्साहित हूं। वॉइस टेक्नोलॉजी के साथ, हम अपने दर्शकों और शुभचिंतकों के साथ अधिक प्रभावी ढंग से जुड़ने के लिए कुछ नया करने जा रहे हैं।'

हर डिवाइस पर उपलब्ध है एलेक्सा
एलेक्सा वॉयस रिमोट के साथ फायर टीवी सीजन, फ्री एलेक्सा के साथ फायर टीवी स्टिक पर भी उपलब्ध है। इसके अलावा, कई थर्ड-पार्टी डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ स्पीकर, हेडफोन, वियरबल्स और स्मार्ट टीवी भी एलेक्सा बिल्ट-इन होता है। ऐसे में कस्टमर्स कहीं भी और कभी भी एलेक्सा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk