मुंबई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को लगता है कि होम्योपैथिक ट्रीटमेंट पद्धति में कोरोनोवायरस से मुकाबला करने के ऐसे तरीके मौजूद हैं , जिनसे ये महामारी ठीक हो सकती है। साथ ही उन्हें उम्मीद है कि भारत इस जानलेवा वायरस का इलाज ढूंढ कर वर्ल्ड में लीड करेगा।

ट्विटर पर किया दावा

बिग बी ने अपने ट्विटर पर शुक्रवार को इस बारे में लिखा कि होम्योपैथी का नियमित प्रयोग करने वाले के तौर पर वो कह सकते हैं कि इलाज की इस विधा में कोविड 19 का इलाज मौजूद है। उन्होंने बताया आयुष मंत्रालय ने उनको इस बारे में बात करने के लिए इनकरेज किया। उन्होंने ये भी कहा कि वे आशा करते हैं कि ऐसी महामारी से लड़ने और इससे उबरने के रास्ते खोजने दुनिया का नेतृत्व करेगा और निजात दिलायेगा। हांलाकि अमिताभ की इस बात से उनके कई फैंस सहमत नहीं हैं।

फैंस ने जताई असहमति

इस बीच कई यूजर्स शहंशाह की बात से एग्री नहीं करते और इसका जवाब देते हुए कुछ ने बच्चन को ट्रोल भी किया है। एक ने लिखा कि सर मेरी सलाह है कि अगर आपको इंफेक्शन हो जाये तो आप अपना इलाज होम्योपैथी से ही करवाइएगा। हांलाकि कुछ ने इस बारे में अपनी सहमति भी जाहिर की है। एक फैन ने उनकी उम्मीद का फेवर करते हुए कहा सर भारत जरूर इस महामारी का इलाज खोज लेगा। उन्होंने ये भी कहा कि आयुष इस महामारी के दौरान जनता को सही और आवश्यक जानकारी दे कर बहुत अच्छा काम कर रहा है। इसके बावजूद ने उनके मक्खी से कोरोना इंफेक्शन फैलने के मैसेज को निशाने पर लेकर बिगबी को ट्रेल किया।

मक्खी से फैलता है वायरस

दरसल अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर करके कहा था कि उन्हें चीनी एक्सपर्टस से पता चला है कि गंदगी पर बैठने वाली मक्खी से भी कोरोनावायरस फैल सकता है। हांल्कि हेल्थ मिनिस्ट्री ने इस फैक्ट से इंकार किया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk