मुंबई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने बिहार के दो हजार से अधिक किसानों का कर्ज चुका दिया है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है, 'किया गया वादा पूरा हुआ...बिहार के जिन किसानों पर कर्ज बकाया था, उनमें से 2100 को चुना और बैंक में उनके कर्ज को चुकाया।' बॉलीवुड सुपरस्टार ने पहले लिखा था कि यहां उन लोगों के लिए एक उपहार है जो कर्ज को चुकाने में असमर्थ हैं। वे लोग बिहार राज्य से संबंध रखते हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अमिताभ ने किसानों की मदद की है। पिछले साल, सुपरस्टार ने उत्तर प्रदेश में एक हजार से अधिक किसानों का कर्ज चुकाया था।

अमिताभ बच्चन का अकाउंट हैक कर लिखा Love Pakistan, लगाई इमरान खान की तस्वीर

एक और वादा पूरा करने का किया वादा

कर्ज चुकाने के बाद उन्होंने अपने ब्लॉग में यह भी कहा, 'अभी एक और वादा पूरा करना है। पुलवामा में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर जवानों के परिवार और पत्नियों को वित्तीय सहायता का एक छोटा सा संकेत।। सच्चे 'शहीद'।' बता दें कि एक दिन पहले बाॅलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। उनका अकाउंट हैक होने के बाद एक्टर की प्रोफाइल पिक्चर हटा कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की लगा दी गई। अमिताभ का अकाउंट सोमवार रात को हैक हुआ था। वहीं उनकी ट्विटर बायोग्राफी जिसमें लिखा था, 'एक्टर।।।कम से कम अभी भी कुछ ऐसा कह रहे हैं!'। इसे बदल कर लिख दिया गया, 'लव पाकिस्तान'।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk