तीन दिनों में पूरी करें फॉर्मेल्टी

डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में मंडे को एग्जामिनेशन कमेटी की बैठक ऑर्गेेनाइज की गई। वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी की अध्यक्षता में ऑर्गेनाइज इस बैठक में स्टूडेंट्स के फेवर में फैसला लिया गया। इसके लिए अगले तीन दिनों में सभी कॉलेजेज को फीस व फार्म भरने की प्रॉसेस कंपलीट कर लेनी होगी। इसके बाद ही 11 जून को होने वाले राष्ट्र गौरव के एग्जाम में उन्हें इजाजत दी जाएगी। डीटेल्ड एग्जाम शेड्यूल जल्द ही डिक्लेयर कर दिया जाएगा। डीडीयू एडमिनिस्ट्रेशन के इस फैसले से करीब 19 हजार स्टूडेंट्स को फायदा मिलेगा।

रिपोर्ट के बाद होगा फैसला

इवेल्युएशन में गड़बड़ी करने वाले टीचर्स पर भी एग्जामिनेशन कमेटी की बैठक में चर्चा की गई। इनके लिए एक कमेटी बनाई गई है जो इन सभी मामलों की जांच करेगी। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद इन टीचर्स पर कोई एक्शन होगा।