बिगहिया कांड में उठाए गए एक युवक के परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

PRAYAGRAJ: सोरांव एरिया में बिगहिया में एक परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या का राज अब भी नहीं खुला है। पुलिस ने पूछताछ के नाम पर आधा दर्जन लोगों को उठाया है। इसी में शामिल राहुल के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसकी पत्‍‌नी किरन, भाई रोहित, मां रन्नो देवी और मौसी ममता का आरोप है कि पुलिस उस पर दबाव बना रही है कि वह घटना में शामिल होना कुबूल कर ले। नहीं करने पर बेरहमी से पिटाई की जा रही है। ये सभी एसएसपी कार्यालय शिकायत करने पहुंचे थे पर संयोग से मुलाकात नहीं हो पायी।

पांच सितंबर को हुई थी घटना

बता दें कि बिगहिया गांव में पांच सितंबर की रात चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। प्रकरण में पूछताछ के लिए मृतकों के छह रिश्तेदार व एक अन्य को पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने उठाया है। इनसे पूछताछ में क्या मिला? इस पर अभी पुलिस कुछ बताने को तैयार नहीं है। इस आरोप पर आफिशियल कमेंट जानने के लिए एसएसपी नितिन तिवारी के सीयूजी नंबर पर कॉल किया गया तो पीआरओ ने कहा कि साहब से बात नहीं हो सकती। पुलिस अधीक्षक गंगापार का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था।

फाफामऊ मेला की वजह से दो दिनों से व्यस्तता काफी है। इसलिए इन दिनों मामले में क्या हुआ कुछ खास जानकारी नहीं है।

जितेंद्र गिरि, सीओ सोरांव