कानपुर। Bigg Boss 13 Finale बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के होस्ट वाले बिग बॉस सीजन 13 का फाइनल आज प्रसारित होने जा रहा है। इस रियल्टी शो ने इस बार खूब सुर्खियां बटोरी। अपने तेरहवें सीजन में शो लोकप्रियता के सभी स्तरों को पार कर लिया है। दर्शकों का खूब प्यार मिलने के कारण निर्माताओं ने इस शो को पांच सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया था। चार महीने से चल रहे बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट की तू-तू, मैं-मैं के साथ आज इसका फाइनल होने जा रहा है।
बिग बॉस 13 का ग्रैंड फिनाले कब और कहां देखना है
दर्शक कलर्स चैनल पर शनिवार (15 फरवरी) को रात 9 बजे से 'बिग बॉस 13' के ग्रैंड फिनाले देख सकते हैं।
ऑनलाइन देखने का यह है तरीका
जियो यूजर्स शनिवार को अपने जियो टीवी ऐप पर ग्रैंड फिनाले को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। जियो टीवी पर शो देखने के लिए आपको एक जियो आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
बिग बॉस 13 फाइनलिस्ट
रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, पारस छाबड़ा, शहनाज गिल और आरती सिंह बीबी 13 Óके फाइनलिस्ट हैं।