कानपुर। Bigg Boss 13 winner: प्रीमियर एपिसोड में ही अपने गुड लुक के चलते लोगों को अट्रैक्ट करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 की ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया है, उन्हें इसके साथ 40 लाख रुपये का कैश प्राइज भी मिला है। खास बात ये रही कि अपनी एंट्री के समय से ही वे सबको इंप्रेस करने में नंबर वन रहे। यही वजह है कि जब घर में ड्यूटीज शेयर करने की बात आई तो ज्यादातर फीमेल कंटेस्टेंट्स ने उन्हें ही अपना पार्टनर बनाना पसंद किया।
#BiggBoss13 ke tedhe safar ko poora karke aaj aap sabke handsome hunk aur #BB13 ke hero @sidharth_shukla has won season 13 of #BiggBoss! Congratulations! @vivo_india @beingsalmankhan #BiggBoss13Finale #BB13Finale #BB13GrandFinale #SalmanKhan pic.twitter.com/wKlnqjErzx
— Bigg Boss (@BiggBoss) February 15, 2020
बदलती इक्वेशंस
जहां खेल में शुरुआती कुछ दिनों के दौरान, सिद्धार्थ को अक्सर पारस छाबड़ा के साथ झगड़े करते देखा गया वहीं आसिम रियाज से उनकी दोस्ती हाई लाइट बन कर उभरी। कुछ वक्त तक आंखों को और दिल को भाता ये नजारा अचानक चेंज हो गया। एक डेढ़ महीनों में सारे इक्वेशन बदल गए, सिद्धार्थ और आसिम को बिग बॉस में राम-लक्ष्मण की जोडी कहा जाता था, वो एक दूसरे अलग हो कर कट्टर दुश्मन बन गए। इतना ही नही इन दोनों के झगड़े के चलते घर में दो ग्रुप बन गए, कुछ लोग सिड के सपोर्टर बन कर सामने आये और कुछ आसिम के साथ रहे। जबकि पारस उनके इतने गहरे दोस्त बने कि एक मोड़ पर सिद्धार्थ ने उनको फिनाले नॉमिनेशन से बचाया। ये सिलसिला उस समय और गहरा हो गया था जब सिड औऱ पारस एक साथ सीक्रेट रूम में रहे थे।
लव, हेट रोमांस
हांलाकि बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ का एग्रेसिव फेस काफी उभर कर आया पर उनकी सॉफ्ट साइड भी हाई लाइट बनी। स्पेशिली पंजाब से आई कंटेस्टेंट शहनाज़ गिल के साथ उनका रोमांस व्यूअर्स को बेहद पसंद आया। उनका रिलेशन लोगों को बेहद क्यूट लगा। इस हद तक कि उनके नाम से सोशल मीडिया पर कई हैश टैग और फैन क्लब्स शुरू हो गए।
रश्मि से फाइट और फ्लर्ट
सिद्धार्थ का रश्मि देसाई के रिश्ते भी शो में खासे ट्विस्ट एंड टर्न से भरे दिखाई दिए। बिग बॉस में ये तो साफ नजर आया कि टीवी के पाप्युलर शो की इस हिट जोड़ी का रिश्ता अच्छे मुकाम पर नहीं है और उनके पास एक-दूसरे के खिलाफ बहुत कुछ था। वे अक्सर लड़ते थे और एक दूसरे के खिलाफ बहुत स्ट्रांग ओपीनियन रखते थे। इसके बावजूद कभी कभी उनके बीच एक बेहद प्यार भरी समझ और एक दूसरे के लिए परवाह नजर आई। खासतौर पर सिद्धार्थ का उनकी फेमिली से आये बच्चों के साथ रिश्ता और फिर उनकी मासूम शरारतें।
शरारती और फनी
बेशक ऐसे कम मौके थे पर जहां भी ये आये सिद्धार्थ का अलग ही चंचल और फनी साइड बहुत स्ट्रांगली निकल कर आया। फिर चाहे वो देवोलीना भट्टाचार्जी और मधुरिमा तुली के साथ उनका फ्लर्ट करना हो या विशाल आदित्य सिंह को परेशान करना या फिर माहिरा के साथ दोस्ती करके शहनाज को टीज करना हो, सभी काफी दिलचस्प था। शो में कई बार उन्हें नॉमिनेट किया गया पर हर बार उनके फैंस ने एल्मिनेशन से सेव कर लिया। वैसे वो काफी स्ट्रांग है ये भी टॉयफाइड जैसी बीमारी से फाइट करने के लिए घर से बाहर रह हॉस्पिटल में रहते हुए भी फैंस के दिलों पर राज करते हुए उन्होने साबित किया। उनके फैंस कई बार सोशल मीडिया पर उनके लिए आसिम के फैंस के साथ ट्विटर वॉर में उलझे दिखे।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk