मुंबई (मिड डे)। Bigg Boss 14 शुरू से ही हर दिन एक नई चीज को लेकर चर्चा में है। बिग बॉस में दर्शक अब तक कई तरह के रिश्ते देख चुके हैं लेकिन इस बार उनकाे यहां एक नया रिश्ता जीजा-साली का देखने को मिल रहा है। अपनी दिलकश आवाज और सादगी से सभी को अपना दीवाना बनाने वाली पंजाब की पटाका सारा गुरपाल ने घर में सभी कंटेस्टेंट के साथ अच्छे रिलेशन बनाए हैं लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनका रिश्ता बेहद खास और अलग है। पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल सिद्धार्थ शुक्ला को जीजा पुकारती हैं।
कंटेस्टेंट शहनाज गिल भी पंजाब से थीं
अब आप सोच रहे होंगे कि इनके बीच ये रिश्ता कैसा है? तो जान लीजिए सारा गुरपाल पंजाब से ताल्लुक रखती हैं और बीते साल बिग बॉस की कंटेस्टेंट शहनाज गिल भी पंजाब से थीं। लव इंस्ट्रेस्ट को लेकर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी लगातार सुर्खियों में भी रही। शहनाज गिल ने कई माैकों इस बात का ऐलान भी किया था वह सिद्धार्थ शुक्ला को पसंद करती हैं। इस वजह से सारा गुरपाल सिद्धार्थ शुक्ला को पंजाब के जीजा कहकर बुलाती हैं। वहीं सारा गुरपाल के जीजा कहने पर सिद्धार्थ शुक्ला भी कई बार शरमा से जाते हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला की टांग खींचते हुए देखा गया
पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल को बिग बॉस 13 में #Sidnaaz के बीच की केमिस्ट्री के बारे में इंडारेक्टली बात करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला की टांग खींचते हुए देखा गया है। सारा द्वारा सिद्धार्थ शुक्ला की टांग खींचे जाने से न केवल कंटेस्टेंट फन करते हैं बल्कि दर्शक भी खुश होते है। वे इस नई जीजा-साली की जोड़ी के बीच हंसी मजाक और प्यार भरी नोकझोक को पसंद कर रहे हैं। आने वाले दिनों में सिद्धार्थ शुक्ला और सारा गुलपाल की बॉन्डिंग को काफी दिलचस्प होगी। ऐसे में अब देखना होगा कि यह रिश्ता कितने आगे तक जाता है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk