कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। रियल्टी शो बिग बास का 14वां सीजन 3 अक्टूबर से शुरु होगा। सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे। इस बार बिग बास के घर की थीम क्या होगी इसके बारे में कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं है। मगर हर बार की तरह शो मजेदार जरूर होगा। सलमान खान अपने अंदाज में कंटेस्टेंट से बातचीत करेंगे।

किस चैनल पर आएगा बिग बास
बिग बास का 14वां सीजन कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा। यानी जो दर्शक इस शो के फैन हैं वह अभी से इस शो को लेकर एक्साइटेड हैं।

कितने बजे आएगा शो
बिग बॉस 14 की शुरुआत 3 अक्टूबर, 2020 से हो रही है। इस बार यह शो हफ्ते के पूरे दिन आएगा। यह सप्ताह के दिन 10:30 बजे और वीकेंड (शनिवार और रविवार) में रात 9 बजे प्रसारित होगा।

कहां देख सकते हैं ऑनलाइन
बिग बास को अगर ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आपके स्मार्टफोन में Voot एप होना जरूरी है। इसमें आप बिग बास 14 को देख सकते हैं।

इस बार कौन होंगे कंटेस्टेंट
बिग बॉस 14 में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को फिलहाल काफी गुप्त रखा गया है। इस सीजन के प्रतिभागियों का कोई नाम अभी तक लीक नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स और अटकलों की मानें तो शो में एंट्री करने वाले संभावित कंटेस्टेंट जैसमीन भसीन, ऐली गोनी, एजाज खान, सारा गुरपाल, नेहा शर्मा, पवित्रा पुनिया, नैना सिंह, निक्की तंबोली, निशांत मलखानी जैसे नाम हैं।

Bigg Boss 14: एंटरटेनमेंट का डबल डोज देंगे ये सेलेब्स, जानें इस बार बिग बॉस में कौन-कौन कर रहा एंट्री

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk