शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी किसी भी फिल्म के हिट होने की गारंटी मानी जाती है. इसीलिए रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म से काफी उम्मीदें जुड़ी हैं. शायद यही वजह है कि सोनी म्यूजिक ने फिल्म के म्यूजिक राइटस 19 करोड़ में खरीद लिए जबकि फिल्म की शूटिंग अभी शुरू ही हुई है. भुगतान राशी का खुलासा किए बिना फिल्म की प्रोडयूसर कंपनी रेड चिली के चीफ रेवन्यु एग्जीक्यूटिव ने कांट्रेक्ट होने की बात कंफर्म की है. 

Salman in PRDP

इससे पहले फिल्म के म्यूजिक राइटस पर किया भुगतान तब चर्चा का विषय बना था जब सलमान खान स्टारर प्रेम रतन धन पायो के म्यूजिक राइट्स 18 करोड़ में बिके थे जबकि फिल्म तब शुरू भी नहीं हुई थी. म्यूजिक कंपोजर प्रीतम ने इस बदलते दौर पर खुशी जाहिर की है और कहा है कि पहले म्यूजिक की फील्ड में इतना पैसा नहीं था पर अब म्यूजिक राइट्स के हाई प्राइज पर सेल होने से संगीत से जुड़े हर शख्स को लाभ मिल रहा है.  

करोड़ों का सौदा बी गयी हैं ये फिल्में
सिद्धार्थ आंनद के डायरेक्शन में बनी ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म बैंग बैंग भी इस दौर के सबसे महंगे दांव के तौर पर जानी जाती है. फिलम की प्रोडेक्शन कॉस्ट करीब 147 करोड़ रुपए आयी थी. हॉलिवुड फिल्म नाइट एण्ड डे पर बेस्ड इस फिल्म में कई सोस रोक दिए जाने वाले स्टंटस थे जिन्हें हॉलिवुड की सुपर हिट मूवी अमेजिंग स्पाइडर मैन 2 के स्टंट कोरियोग्राफर ने डायरेक्ट किया था और फिल्म प्राग, यूएस, थाइलैंड ओर ग्रीस की डिफरेंट लोकेशंस पर शूट किया गया था. जािहर है लागत तो बढ़नी ही थी. वो तो शुक्र है कि फिल्म को जबरदस्त सक्सेज मिली और दांव चल गया.

Rana in Bahubali

ऐसा ही राणा ड़ग्गूपति के लीड रोल वाली साउथ की फिल्म बाहुबली और रणबीर कपूर अनुष्का शर्मा स्टारर अनुराग कश्यप डायरेक्टेड बाम्बे वेलवेट के साथ भी होगा ये कहना मुश्किल है. इन फिलमों पर भी मंहगे दांव लगे हैं. एस एस राजामोलि की बाहुबली अब तक की उससे मंहगी VFX इफैक्ट बनने जा रही है. रा वन और कृष थ्री से भी शानदार एनिमेशन और लाने का दावा करने वाली फिल्म के VFX इफेक्टस पर अब तक 85 करोड़ खर्च हो चुके हैं. वहीं बाम्बे वेलवेट भी अनुराग कश्यप के लिए मंहगा सौदा साबित हो रही है फिल्म का बजट 139 करोड़ पार हो चुका है और रिलीज है कि टलती ही जा रही है. 

Ajay Devgn

मंहगे दांव लगे हैं फिल्मों और सितारों के सैटेलाइट राइट्स पर
वैसे फिल्मों के सेटेलाइट राइट्स की बात की जाए तो ये भी छोटे मोटे सादे नहीं होते. हाल के दौर में सबसे मंहगा सौदा यशराज फिल्मस और सोनी के बीच हुआ है फिल्म धूम 3 के लिए जिसके राइट्स सोनी ने करीब 65 करोड़ में खरीदे थे. वही किसी सितारे के साथ सबसे मंहगी डील स्टार इंडिया ने की जब उसने 2013 में सलमान खान के साथ सौदा किया. स्टार इंडिया ने सलमान पर बड़ा दांव खेलते हुए उनकी 2013 से 2017 के बीच रिलीज होने वाली हर फिल्म के सेटेलाइट राइट्स 450 500 करोड़ में खरीद लिए हैं. इस डील के मुताबिक इस दौरान आने वाली सलमान की हर फिल्म का सिर्फ स्टार ही टेलिवुजन प्रीमियर करेगा. इस क्रम में दूसरा नाम अजय देवगन का है. स्टार ने उनके भी 2017 तक के राइट 400 करोड़ में खरीद लिए हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk