बेगूसराय (पीटीआई)। बिहार के बेगूसराय जिले में दो बंदूकधारियों द्वारा भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की घटना के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार का कहना बाइक सवार दो बंदूकधारियों ने मंगलवार शाम बेगूसराय शहर के मल्हीपुर चौक पर व्यस्त इलाके की दुकानों को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं। घबराए लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे, जबकि दुकानदार दुकान खुला छोड़कर भाग गए। इसके बाद बदमाश बरौनी थर्मल चौक, बरौनी, तेघरा, बछवाड़ा और राजेंद्र ब्रिज पर गए और लोगों पर फायरिंग करते रहे।
30 वर्षीय चंदन कुमार की मौत
हालांकि हमलावरों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना में 30 वर्षीय चंदन कुमार की मौत हो गई और 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने कहा कि कुछ घायलों को बेगूसराय के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है। घटना के बाद जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सभी प्रवेश बिंदुओं पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। एसपी ने कहा, जांच जारी है। हम जल्द ही आरोपी को पकड़ लेंगे।

National News inextlive from India News Desk