पटना (एएनआई)। बिहार में शुक्रवार को तेज आंधी के चलते 33 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन हादसों में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि फसल और मकान के नुकसान का आंकलन कर प्रभावित परिवारों को सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए जाएंगे। बता दें कि शहर में गुरुवार शाम आए तूफान ने कई घरों को तबाह कर दिया है और राज्य को भारी नुकसान पहुंचाया है।
कई घरों की छतें भी गईं हैं उड़ गईं
कटिहार में प्राकृतिक आपदा के कारण पहली बार हुई तबाही से स्थानीय लोग प्रभावित हुए हैं। आई आंधी की तीव्रता ऐसी थी कि कई घरों की छतें भी उड़ गईं, जबकि कुछ बिजली के खंभे गिर गए और पेड़ उखड़ गए। नितिश कुमार ने ट्वीट करके कहा कि राज्य के 16 जिलों में आंधी एवं वज्रपात से 33 लोगों की मृत्यु दुःखद। मृतकों के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रु० अनुग्रह अनुदान देने तथा आंधी एवं वज्रपात से हुई गृह क्षति एवं फसल क्षति का आकलन कर प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया।


प्रधानमंत्री ने भी जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदी में ट्वीट किया कि बिहार के कई जिलों में आंधी एवं बिजली गिरने की घटनाओं में कई लोगों की मृत्यु से अत्यंत दुख हुआ है। ईश्वर शोक-संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटा है।

National News inextlive from India News Desk