पटना (पीटीआई)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में मंगलवार को एनडीए में सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान हो गया है। भाजपा ने लोजपा नेता चिराग पासवान को झटका देते हुए स्पष्ट कर दिया कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के नेता हैं और एनडीए उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। जेडीयू और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए में सीटों का बटवारा हो गया है। इसमें बीजेपी और जेडीयू में लगभग बराबरी की भागीदारी है। विधानसभा की कुल 243 सीटों में जेडीयू 122 सीटों पर उतरेगी और बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। भाजपा ने ट्विटर अकाउंट पर अपने हिस्‍से में आई सीटों की सूची जारी की है।


बिहार में राजग के नेता नीतीश कुमार हैं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कहा कि जेडीयू को 122 सीटें मिली हैं, जिसमें से हमने हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में) के लिए सात निर्धारित किए हैं। वहीं भाजपा को शेष 121 सीटें मिली हैं जिसमें मुकेश साहनी की नई प्रवेशी विकासशील इन्सान पार्टी को शामिल किया जाएगा। वहीं बिहार भाजपा के प्रमुख संजय जायसवाल ने कहा केंद्र में लोजपा हमारी सहयोगी है। हम इसके संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस बात को लेकर किसी के मन में कोई शंका नहीं रहनी चाहिए कि बिहार में राजग के नेता नीतीश कुमार हैं। हमारा गठबंधन अटूट हैं।
नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चुनाव बाद की स्थिति को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा, हम स्पष्ट कर देते हैं कि नीतीश कुमार हमारे मुख्यमंत्री होंगे। चाहे किसी पार्टी का चुनाव में कितनी भी सीटें मिले, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोजपा नेता चिराग पासवान का नाम लिए बिना कहा कि कोई कुछ कहता रहे, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं काम करने में विश्वास करता हूं। अगर किसी को कुछ कहकर खुशी मिलती हैं तब वे ऐसा करें। जेडीयू द्वारा गठबंधन के सहयोगियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने के चिराग के आरोप पर सीएन ने कहा कि कि क्या रामविलास पासवान जेडीयू के समर्थन के बिना राज्यसभा के लिए चुने गए हैं।