कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बिहार में बिहारसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया भी आज 1 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक पहले चरण की सीटों के लिए नामांकन 1 से 8 अक्टूबर तक होंगे। इसके बाद 9 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। उम्मीदवार 12 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे। पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे। बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 28 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके बाद 10 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
बिहार विधानसभा के चुनाव 3 चरण में होंगे
बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने 25 सितंबर को ऐलान किया था कि बिहार विधानसभा के चुनाव 3 चरण में होंगे। 28 अक्टूबर, 3 नवंबर व 7 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं 10 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे। इस बार मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस के वक्त में बिहार का चुनाव विश्व का सबसे बड़ा चुनाव है। ऐसे में इसके प्रोटोकाॅल का ध्यान रखा जाएगा। एक बूथ पर सिर्फ 1,000 मतदाता ही मदतान करेंगे। पांच से ज्यादा लोग एक साथ किसी के घर जाकर प्रचार नहीं करेंगे। इसके अलावा नामांकन के दौरान उम्मीदवार के साथ दो से ज्यादा वाहन नहीं जा सकते हैं।