रामगढ़ (पीटीआई)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को चुनाव प्रचार करने पहुंचे। यहां कैमूर जिले में उनका भव्य स्वागत हुआ। वहां उमड़ी भीड़ ने जय श्री राम के नारे भी लगाए । फायरब्रांड भाजपा नेता सीएम योगी ने कैमूर जिले के सुदूर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी राज्य में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बिहार के लोगों को लाॅकडाउन के दाैरान की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि जब लाखों प्रवासियों को आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली भागने के लिए मजबूर किया, तो हमने यूपी में उनकी मदद की। उनके थके हुए पैरों को धोने और सेकने के लिए गर्म पानी और ताजा भोजन उपलब्ध कराया गया था, ताकि वह अपने घर ठीक से पहुंचे।

कुछ नेता पशुओं का चारा तक खा जाते हैं

यूपी के मुख्यमंत्री ने राज्य में विपक्ष पर एक धमाकेदार हमला किया। सीएम योगी ने कहा कि राजद और कांग्रेस के एजेंडे में कभी भी विकास रहा ही नहीं है। राजद और कांग्रेस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों दलों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने और अपने परिवार के हितों को ऊपर रखने का आरोप लगाया। उन्होंने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के कुछ नेताओं के पेट इतना बड़ा है कि वो पशुओं का चारा तक खा जाते हैं। ऐसे लोग आज जेल में हैं।

पोस्टर में सिर्फ परिवार के लोग ही नजर आते

सीएम योगी ने राजद के चुनावी पोस्टरों का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें ज्यादातर लालू प्रसाद उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटों तेजस्वी की तस्वीरें हैं। उनके पोस्टर में सिर्फ परिवार के लोग ही नजर आते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी इसके विपरीत 'सबका साथ, सबका विकास' पर फोकस कर रहे है। बिहार में 243 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को मतदान और 10 नवंबर परिणाम आएंगे।