इंतजार फाइनली खत्म होगा:
बिहार बोर्ड के शिक्षा अधिकारिकयों के मुताबिक आज BSEB 10th Matric exam result 2017 के स्टूडेंट का रिजल्ट दोपहर 1 बजे डिक्लेयर होने वाला है। जिससे आज उनका इंतजार फाइनली खत्म हो जाएगा। बतादें कि बिहार में दसवीं के छात्र काफी समय से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बिहार बोर्ड ने 30 मई के बाद 2017 की दसवीं परिक्षा के परिणाम की घोषणा को दो बार की लेकिन कुछ वजहों से परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पाया है। इस बार दसवीं की परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। जिससे सभी स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Biharboard.ac.in. पर लॉग इन करके देख सकते हैं। इसके अलावा जागरण जोश की वेबसाइट http://bihar10.jagranjosh.com पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।
ऑफिशियल वेबसाइट पर लोड हो तो यहां देखें:
बीएसईबी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बीएसईबी परीक्षा परिणाम 2017 उपलब्ध करायेगा। लाखों छात्र, अभिभावक और शिक्षाविद परिणाम जल्द से जल्द देखने के लिए एक ही समय पर वेबसाइट पर क्लिक करेंगे। वेबसाइट पर ट्रैफिक बहुत अधिक होने की संभावना है। जिससे तकनीकी खराबी हो सकती है। परिणामस्वरूप रिजल्ट देखने में देरी हो सकती है। खुद को किसी भी अनचाही स्थिति से बचाने के लिए आप http://bihar10.jagranjosh.com पर क्लिक करके आसानी से अपने परिणाम देख सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको आसानी से रिजल्ट देखने की सुविधा मिलेगी। आइए नीचे जानें स्टेप बाई स्टेप कैसे देखे जागरण जोश की वेबसाइट पर रिजल्ट।
जागरण जोश पर देखना बेहद आसान:
पिछले साल की तुलना में बोर्ड ने इस साल रिजल्ट देखने की प्रक्रिया को आसान और सरल कर दिया है। अब छात्र छात्रा इसकी पार्टनर वेबसाइट के जरिए आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं।
• सबसे पहले http://bihar10.jagranjosh.com पर जाएं।
• इसके बाद क्रमांक संख्या और जन्म तिथि जैसे आवश्यक विवरण डालें
• अंत में ‘Submit (सबमिट)’ बटन क्लिक करें
इतना करते ही आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा। वेबसाइट से अपने मार्क शीट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
ऐसे चेक करें ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट:
- बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Biharboard.ac.in. पर जाएं।
- इसके बाद रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
- न्यू विंडो में 10वीं के रिजल्ट पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल भरें और सब्मिट करें।
- रिजल्ट आपके सामने दिखने लगेगा.
- इसके बाद ध्यान रहे की अपने रिजल्ट का प्रिंट निकालकर रख लें।
रिजल्ट बेहतर होने की संभावना:
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने यह परीक्षा 1 मार्च से 8 मार्च 2017 के बीच आयोजित की थी। शिक्षाविदों की मानें तो इस बार के 10वीं का रिजल्ट में पिछली बार की तुलना में कुछ बेहतर हो सकता है। बिहार बोर्ड स्टूडेंट्स को इस साल ग्रेस देगा। ग्रेस आठ प्रतिशत अंक तक दिए जाएंगे। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड परीक्षा परिणाम परीक्षाएं समाप्त होने के 40 से 60 दिनों के भीतर घोषित कर दिया जाता है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की तिथि में किसी भी बदलाव के लिए तैयार रहें। यह बदलाव तकनीकी या बोर्ड के नियंत्रण से परे किसी अन्य रुकावट के कारण होता है।
National News inextlive from India News Desk
National News inextlive from India News Desk