पटना। Bihar BSEB 10th Board Result 2020: बिहार बोर्ड की 10वीं का परीक्षा परिणाम जल्‍दी ही आने की उम्‍मीद है। बिहार बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 2020 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। जहां इस परीक्षा में बैठने वाले स्‍टूडेंट अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे। आइए जानते हैा कि BSEB 10th Board Result 2020 ऑनलाइन कैसे देखा जा सकेगा।

ऐसे देख सकते हैं अपना रिजल्‍ट

मूल्‍यांकन पूरा होने व टॉपर्स की स्‍क्रूटनी प्रक्रिया के बाद बिहार बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए तैयार है। बिहार बोर्ड रिजल्‍ट अपनी आधिकारिक वेबसाइटों यानी biharboard.online और biharboardonline.bihar.gov.in पर घोषित करेगा। इस परीक्षा में बैठने वाले स्‍टूडेंट इन दोनों वेबसाइटों पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

स्‍टेप बाई स्‍टेप प्रॉसेस

1. बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
2. अपने नाम और रोल नंबर आदि दर्ज करें।
3. जरूरी जानकारियां दर्ज करने के बाद सबमिट करें।
4. परीक्षा परिणाम ओपन हो जाएगा।

बढ़ता गया पास परसेंटेज

बिहार बोर्ड के 10वीं के परीक्षा परिणमों की बात करें तो बीत वर्षों में बोर्ड का पास परसेंटेज लगातार बेहतर हुआ है। साल 2019 की 10वीं की परीक्षा में 80.73 फीसद परीक्षार्थी उत्‍तीर्ण हुए थे। इसके पहले 2018 में 68.89 फीसद परीक्षार्थी उत्‍तीर्ण हुए थे। साल 2019 में प्रथम श्रेणी में 2,90,666 परीक्षार्थी उत्‍तीर्ण रहे। द्वितीय श्रेणी में 5,56,131 तो तृतीय श्रेणी में 3,14,813 परीक्षार्थी सफल रहे। इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में करीब 15 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।

National News inextlive from India News Desk