-80.44 फीसदी स्टूडेंट्स हुए उत्तीर्ण

PATNA : लॉकडाउन के बीच बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया है। जहां सरकारी विभागों से लेकर प्राइवेट कंपनी, दुकानें बंद है, वहीं बिहार बोर्ड के इस कदम की सराहना करते हुए प्रदेश के 12 लाख स्टूडेंट्स के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब है कि बिहार बोर्ड सभी बोर्ड में सबसे पहले रिजल्ट घोषित कर अव्वल बना है। पिछले साल की भी तुलना में रिजल्ट तीन दिन पहले जारी किया गया है। इस बार 80.44 फीसदी स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए है। इस बार 12,04834 स्टूडेंट्स शामिल थे। जिसमें फ‌र्स्ट डिवीजन से 445284 स्टूडेंट्स पास हुए।

साइंस में 77.39 फीसदी पास

कोरोनावायरस के संक्रमण के खौफ देश के अधिकांश बोर्ड परीक्षाएं और मूल्यांकन का काम स्थगित कर दिए हैं। ऐसे में बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया है। इस बार इंटर साइंस में 77.39 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कॉमर्स में 93.26 फीसदी स्टूडेंट्स और आर्ट्स 81.44 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

ये हैं टॉपर

साइंस

नेहा कुमारी

476 अंक

95.2 फीसदी

आ‌र्ट्स

साक्ष्य कुमारी

474 अंक

94.80 फीसदी

कॉमर्स

कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी

474 अंक

95.2 फीसदी

26 फरवरी से हुआ था मूल्यांकन

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 का आयोजन 3 से 13 फरवरी के बीच हुआ था। कॉपी का मूल्यांकन कार्य 26 फरवरी से शुरू हुआ था। इस हिसाब से 26 दिनों के अंदर कॉपी का मूल्यांकन और रिजल्ट तैयार किया गया। बताते दें कि बिहार बोर्ड ने पहले ही कहा था कि इंटर के नतीजों पर कोरोना वायरस का कोई असर नहीं होगा। रिजल्ट अपने समय से जारी किए जाएंगे।

रिजल्ट एक नजर में

कुल स्टूडेंट्स 12,04,834

छात्र -6,56301

छात्राएं-5,48,533

फ‌र्स्ट डिवीजन -4,43,284

सेकेंड डिवीजन -4,69439

थर्ड डिवीजन -56,115

साइंस

-कुल 505467 स्टूडेंट्स

छात्र- 356042

छात्राएं -149425

फ‌र्स्ट डिवीजन -2,24971

सेकेंड डिवीजन -162471

थर्ड डिवीजन -3601

-कॉमर्स

कुल -71004 स्टूडेंट्स

छात्र -47060

छात्राएं -23944

फ‌र्स्ट डिवीजन -43296

सेकेंड डिवीजन-20515

थर्ड डिवीजन -2401

आर्ट्स

कुल - 628363 स्टूडेंट्स

छात्र-253199

छात्राएं 375164

फ‌र्स्ट डिवीजन -175017

सेकेंड डिवीजन -286454

थर्ड डिवीजन -50113

वर्जन

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। सभी सफल स्टूडेंट्स को ढेर सारी शुभकामनाएं।

- आनंद किशोर, अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति