कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Bihar Board 10th Result 2023 : बिहार बोर्ड के 10th क्लॉस के स्टूडेंट का रिजल्ट के लिए इंतजार खत्म हो सकता है। आज मंगलवार को बीएसईबी ऑनलाइन मोड में बिहार 10 वीं के परिणाम घोषित करेगा। बीएसईबी के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री बीएसईबी मैट्रिक परिणाम 2023 घोषित करेंगे। रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद सभी स्टूडेंट बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in व results.biharboardonline.com. पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वेबसाइट पर परिणाम के साथ, बोर्ड के अधिकारी उन छात्रों की सूची की भी घोषणा करेंगे, जिन्होंने बिहार 10वीं परीक्षा 2023 में टॉप किया है।

किसी भी बदलाव के लिए तैयार रहें
हालांकि स्टूडेंट को साथ ही यह सलाह दी जाती है कि परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की तिथि में किसी भी बदलाव के लिए तैयार रहें। यह तकनीकी या बोर्ड के नियंत्रण से परे किसी अन्य रुकावट की वजह से हो सकता है। 10वीं का रिजल्ट 2023 बिहार बोर्ड एसएमएस के जरिए भी उपलब्ध होगा। इस साल, बिहार बोर्ड कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी, 2023 तक दो पालियों में आयोजित की गई थी। पिछले साल जारी आंकड़ों के अनुसार, बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम 2022 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.88% दर्ज किया गया था।

National News inextlive from India News Desk