बड़ा प्रभाव छोड़ना चाहती

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनैतिक पार्टियों ने कमर कसली है। छोटी बड़ी सभी पार्टियां दिन रात जनता के बीच जुटी हैं। ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी भी वहां पर चुनाव प्रचार के मैदान में आज से उतरने जा रही हैं। आज  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज बिहार के चंपारण में एक रैली के साथ अपना चुनाव प्रचार शुरू करने वाले हैं। इसके लिए वहां पर पूरी तैयारियां हो गई हैं। पश्चिम चंपारण के रामनगर में आज राहुल गांधी का प्लान रैली को 'बड़ी' बनाने का है। इसके लिए आस पास के क्षेत्रों में सुबह से ही कांग्रेसी समर्थक जुटने लगे हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस इस रैली का भव्य आगाज करके लोगों के बीच अपना बड़ा प्रभाव छोड़ना चाहती है। इसके साथ ही दूसरी पार्टियों के सामने अपना प्रभुत्व दिखाने की तैयारी में हैं

समय की कमी की वजह से

सबसे खास बात आज इस रैली को लेकर यह है कि आज यहां पर पूरी तरह से वन मैन शो देखने को मिलेगा, क्योंकि महागठबंधन में कांग्रेस के साथी नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव इस रैली से दूर हैं। ये दोनों नेता आज कांग्रेस की इस भव्य रैली में शामिल नहीं होंगे। जिसे लेकर कांग्रेस, राजद और जदयू के प्रवक्ता अपने अपने तरीके सफाई दे रहे हैं। इस संबंध में कल कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी का कहना है कि वे दोनों टिकट बंटवारे के काम में व्यस्त हैं इसलिए रैली में नहीं आ पा रहे हैं। वहीं राजद के लालू प्रसाद यादव का कहना है कि वह समय की कमी की वजह से रैली में नहीं शामिल हो पा रहे हैं। इसके अलावा सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी नहीं लेकिन चुनाव से कुछ दिन पूर्व यानी की राहुल की अंतिम दौर की सभी रैलियों शामिल होने वादा कर चुके हैं।

Hindi News from Business News Desk

National News inextlive from India News Desk