पटना (आईएएनएस)। बिहार सरकार ने राज्य सचिवालय में जींस और टी-शर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध सभी रैंक के अधिकारियों पर लागू होगा। अधिकारियों और कर्मचारियों को ऑफिस में सिंपल, सोबर, आरामदायक और हल्के रंग का कपड़ा पहनने को कहा गया है। बता दें कि बिहार सरकार के अपर सचिव महादेव प्रसाद ने यह आदेश जारी किया है। उन्होंने कहा, 'यह देखा गया है कि अधिकारी और कर्मचारी ऑफिस में ऐसे कपड़े पहनकर आ रहे हैं जो ऑफिस कल्चर के विपरीत हैं। इसके अलावा यह ऑफिस के डेकोरम के भी खिलाफ है।' उन्होंने कहा कि अब सभी को किसी भी कीमत पर फॉर्मल ड्रेस में ऑफिस आना होगा।

बढ़ते अपराध पर सीएम नीतीश सख्त, कहा- पुलिस अफसर लापरवाही न बरतें, बढ़ाएं पेट्रोलिंग

खास रंग की ड्रेस कोड पहले से ही निर्धारित

ऑर्डर में कहा गया, 'अधिकारियों और कर्मचारियों को सभ्य, आरामदायक, सिंपल, सोबर और हल्के रंग का कपड़ा पहनना है। मौसम और काम के अनुसार अपनी ड्रेस चुनें।' बता दें कि विभाग में चतुर्थवर्गीय कर्मियों के लिए पहले से ही खास रंग की ड्रेस कोड निर्धारित है। साथ ही, आइएएस अधिकारियों के लिए भी खास मौकों के लिए विशेष ड्रेस कोड निर्धारित है और अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए भी यह निर्देश है कि वे पूरी तरह से ऑपचारिक ड्रेस में ही कार्यालय आएं। फिर भी इसका पूरी तरह से पालन नहीं होता है।https://www.inextlive.com/cm-nitish-kumar-strict-on-crime-said-police-officer-do-not-careless-215363

National News inextlive from India News Desk