पटना (एएनआई/आईएएनएस)। नितिश कुमार ने ट्वीट किया कि वे 1 अन्ने मार्ग स्थित 'संकल्प' पर बिहार में शराब बंदी को लेकर एक रिव्यू बैठक की अध्यक्षता की। जहरीली शराब पीने के बाद बिहार में कम से कम 21 लोगों की मौत की सूचना है। इसमें बेतिया में 10 तथा गोपालगंज में 11 लोगों की मौत शामिल है। शनिवार को समस्तीपुर में भी चार लोगों के मौत की सूचना है।


गोपालगंज में 60 स्थानों पर छापेमारी
राज्य मंत्री सुनील कुमार ने सूचना दी है कि बेतिया में जहरीली शराब पीने से दो और लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसकी पुष्टि अभी होनी बाकी है। बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने कहा कि जहरीली शराब बनाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिहार के गोपालगंज जिले में 60 स्थानों पर छापे मारे गए हैं। इसमें 19 लोगों लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जहरीली शराब की चपेट में सेना के जवान भी
इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नितिश कुमार के शासनकाल में शराब बंदी पूरी तरह नाकाम रही है। पुलिस ने कहा कि शनिवार को समस्तीपुर जिले में जहरीली शराब पीकर चार लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य बीमार हैं। यह घटना रूपौली पंचायत में पतोरी पुलिस स्टेशन क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान मोहन कुमार (27), सेना का जवान विनय कुमार सिंह (54), बीएसएफ अधिकारी श्याम नंदन चौधरी (50) तथा वीरचंद राय (35) के रूप में हुई है।

National News inextlive from India News Desk