- सुशील मोदी ने कहा कि रेल बजट में बिहार को भरपूर तोहफा मिला

PATNA : रेल बजट पर जहां सीएम नीतीश कुमार ने सवाल उठाया है वहीं एक्स डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बजट की तारीफ की और कहा कि बिहार को बजट में भरपूर तोहफा मिला है। तीनों मेगा पुलों के लिए राशि दी गई है और मोकामा में नए पुल को स्वीकृति दी गई है। बिहार में 7भ् रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडर ब्रिज को मंजूरी दी गई है। बताया कि रेल बजट में मोकामा में नए पुल के निर्माण के लिए 89फ् करोड़ की स्वीकृति दी गई है। साथ ही गंगा पर निर्माणाधीन मुंगेर-साहेबपुर कमाल और दीघा-पहलेजा पुल के लिए बची राशि क्भ्0 और फ्00 करोड़ यानी ब्भ्0 करोड़ की व्यवस्था की गई है। कोसी मेगा पुल के निर्माण को पूरा करने के लिए फ्0 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस साल हर हाल में इन तीन पुलों के निर्माण कार्य पूरा हो जाएंगे।

नए रेल लाइन भी मिला

बिहार में नए रेल लाइन, अमान परिवर्तन और दोहरीकरण के लिए क्7ख्भ् करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। धनबाद-सोननगर तीसरी लाइन ब्ख्9 किमी के दोहरीकरण के लिए ब्भ्00 करोड., हाजीपुर-बछवाड़ा 7ख् किमी के लिए 7ख्0 करोड़, समस्तीपुर-दरभंगा फ्8 किमी के लिए फ्80 करोड़ और किउल गया क्ख्फ् किमी रेलमार्ग के दोहरीकरण के लिए क्ख्फ्0 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। सुशील मोदी ने कहा कि अब राज्य सरकार का दायित्व बनता है कि वह दोनों तरफ के एप्रोच रोड का निर्माण कराए ताकि आम लोगों को इसका अविलंब लाभ मिल सके।