स्वत: संज्ञान लिया
बिहार में अभी हाल ही में क्लर्क भर्ती परीक्षा बड़े स्तर पर आयोजित हुई। यहां पर सेना ने परीक्षार्थियों को सिर्फ अंडरवियर में परीक्षा दिलवाई। ऐसे में यह मामला अब पटना हाईकोर्ट पहुंच गया। जिसको लेकर पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी की दो सदस्यी पीठ में इस मामले की सुनवाई होनी है। इस पूरे मामले को मुख्य कार्यकारी न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी और जज अंजना मिश्रा की बेंच ने स्वत: अखबार पढ़कर संज्ञान लिया था। इस दौरान उनका कहना था कि ऐसे में मामले कहीं भी कभी होंगे कोर्ट इन्हें संज्ञान में जरूर लेगी। इतना ही नहीं उन्होंने परीक्षार्थियों के साथ इस अमानवीय व्यहार की काफी अलोचना भी की। उनके मुताबिक यह परीक्षार्थियों के साथ गलत हुआ है।

परीक्षार्थी संतुष्ट नहीं रहे
बताते चलें कि अभी 28 फरवरी को बिहार के मुजफ्फरपुर में क्लर्क भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी। इसमें करीब 1500 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। इन्हें परीक्षा देने के लिए मैदान में सिर्फ अंडरवियर पहनाकर बैठाया गया था। परीक्षार्थियों का कहना था कि वह हमेशा की तरह ही परीक्षा देने गए थे, लेकिन वहां का सीन देखकर चौक गए। यहां पर पैंट, शर्ट और बनियान उतारने के लिए कहा गया। जिस पर कुछ स्टूडेंट ने विरोध किया तो उन्हें वहां लगे जवानों ने फटकार दिया। इसके बाद अधिकारियों का फरमान और परीक्षा देने के खौफ से उन्हें मजबूरी में सिर्फ अंडरवियर में परीक्षा देनी पड़ी। इस दौरान परीक्षा में दिमागी रूप से पूरी तरह परीक्षार्थी संतुष्ट नहीं थे।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk