आ गया चुनाव का कार्यक्रम
बिहार में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषण चुनाव आयोग द्वारा कर दी गयी है। बुधवार को हुई घोषणा में बताया गया कि चुनाव पांच चरणों में पूरा होगा। प्रथम चरण का मतदान 12 अक्टूबर 2015 को, जबकि अंतिम चरण का मतदान पांच नवंबर 2015 को होगा। वहीं मतों की गिनती आठ नवंबर 2015 को की जायेगी। ये जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने ये भी बताया कि इसके साथ्ज्ञा ही आदर्श आचार संहित तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। कुल 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो जाएगा।

ऐसी होगी चुनाव की प्रक्रिया
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, मतदान का प्रथम चरण 12 अक्टूबर 2015 को है जिसमें 49 सीटों पर मतदान होगा। दूसरा चरण 16 अक्टूबर 2015 को होगा जिसमें 32 विधानसभा और कैमूर, रोहताग, जहानाबाद, औरंगाबाद जिले शामिल हैं। तीसरा चरण 28 अक्टूबर 2015 को है इसमें 50 विधानसभा और सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर, बक्सर जिले आयेंगे। 1 नवंबर को चौथे चरण के चुनाव में 55 विधानसभा और पं चंपारण, पूर्व चंपारण, शिवहर, सीतामणि, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान जिले शामिल हैं। जबकि पांचवां और अंतिम चरण पांच नवंबर को संपन्न होगा इसमें 57 विधानसभा और मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूरणिया, कटियार, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा जिलों में चुनाव संपन्न होंगे।

चुनाव के दौरान चौकस होगी सुरक्षा व्यवस्था
बिहार में कुल 6.68 करोड़ मतदाता हैं। कुल 243 सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। त्योहारों को देखते हुए तारीखों की घोषणा उसी के अनुसार की गई है। चुनावों में सुरक्षा के मद्दे नजर केंद्र से पूरी पुलिस फोर्स लगाई जाएगी। 38 जिले में से 29 नक्सल प्रभावित माने जा रहे हैं। इसी को देखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी। सभी बूथों के लिए अर्धसैनिक बल तैनात करने की भी योजना है।
 
आचार संहिता  के नियम
आचार संहिता के चलते चुनाव के अंतिम 48 घंटे के लिए टीवी विज्ञापन पर भी रोक लगा दी जाएगी। बिहार विधान सभा के चुनावों में पहली बार ऐसा हो रहा है जब ईवीएम पर नाम के साथ प्रत्याशियों की तस्वीर भी लगायी जायेगी। पहले चरण की वोटिंग के शुरू होने के साथ ही एग्जिट पोल पर भी रोक लगा दी जाएगी। हर विधानसभा में दो मॉडल पोलिंग बूथ होंगे।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk