नालंदा (एएनआई)। Bihar Ram Navami Violence : बिहार के नालंदा जिले में 31 मार्च को रामनवमी के जुलूस के बाद दो समूहों के बीच झड़प हुयी है। बिहारशरीफ के लहेरी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गगन दीवान के पास रामनवमी समारोह के 10 वें दिन झड़प हुई। उपद्रवियों ने पथराव किया और करीब आधा दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक, झड़प में हुई फायरिंग में तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए। मौके पर पुलिस और प्रशासन के जवानों को तैनात किया गया है और जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इलाके में पुलिस गश्त कर रही है। बिहार के नालंदा और सासाराम में भी धारा 144 लागू की गई, जिसमें 31 मार्च को झड़प की सूचना मिली थी।

अफवाहों पर विश्वास न करने और शांति रखने की अपील

पुलिस अधीक्षक नालंदा अशोक मिश्रा ने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने और शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, "पुलिस इलाके में गश्त कर रही है और अलर्ट पर है। हम शांति बनाए हुए हैं। 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आठ लोग घायल हुए हैं और तीन को गोली लगी है। लोगों को अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए। अब स्थिति नियंत्रण में है।

तीन को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया

इससे पहले नालंदा के सदर अस्पताल के डॉक्टर विश्वजीत कुमार ने एएनआई को बताया कि 14 लोगों को अस्पताल लाया गया था। उनमें से चार को गोली लगी थी, जिनमें से तीन को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया है। एक व्यक्ति को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सभी स्थिर हैं। शुक्रवार को रामनवमी के जुलूस के बाद दो गुटों में झड़प हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पथराव और वाहनों में आगजनी भी हुई। नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने कहा, "हम सीसीटीवी फुटेज, ड्रोन कैमरा और वीडियोग्राफी के जरिए घटना की जानकारी हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "सबूतों के आधार पर बदमाशों की पहचान की जाएगी। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले की आगे की जांच चल रही है।

National News inextlive from India News Desk