मुंगेर में 25 परसेंट वोटिंग हुई, तो पटना साहिब में 26 परसेंट वोटिंग हुई। जहानाबाद में फस्र्ट हाफ में 28 परसेंट वोटिंग दर्ज की गई। वहीं, आरा में 17 और बक्सर 21 परसेंट वोटिंग दर्ज की गई।

कई जगह ईवीएम खराब
लोग वोट डालने के लिए सुबह से ही लाइन में लगे थे। सुबह ग्यारह बजे तक बिहार की सात सीटों पर लगभग चौबीस परसेंट वोटिंग दर्ज की गई। बांकीपुर असेंबली सेगमेंट जो कि पटना साहिब एरिया में आता है, वहां ईवीएम मशीन खराब थी। इसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, पटना साहिब एरिया में आने वाले फतुहा के बूथ संख्या 182, 183, 184 एवं 212 पर ईवीएम मशीन खराब थी, जिसके कारण लेट से वोटिंग शुरू हुई। इन एरिया में सुबह ग्यारह बजे तक लगभग 15 परसेंट वोटिंग हुई।