पटना (एएनआई)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यहां की दोनाें बड़ी पार्टियां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल-युनाइटेड (जद-यू) जनता के बीच अपनी धाक जमाने और जीत हासिल करने के लिए तैयार हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अपने तीन विधायकों पर निष्कासन की कार्रवाई की है। कहा जा रहा है कि तीनाें विधायक पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। वहीं बड़ी खबर आ रही है कि राष्ट्रीय जनता दल के तीन निष्कासित विधायक आज सोमवार को जनता दल-युनाइटेड का दामन थामेंगे। इससंबंध में सूत्रों ने एएनआई को बताया कि निष्कासित तीनों विधायक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जेडी-यू में औपचारिक रूप से शामिल होंगे।
जेडी-यू ने आज दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई
राष्ट्रीय जनता दल के तीन निष्कासित राजद नेता गायघाट विधायक महेश्वर प्रसाद यादव, पाटेपुर विधायक प्रेमा चौधरी और केओटी विधायक फराज फातमी हैं। खास बात तो यह है कि जेडी-यू ने आज दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई है, जिसमें उसी के बारे में जानकारी साझा किए जाने की संभावना है। इससे पहले कल राजद ने अपने तीन विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने वाले हैं और वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होने वाला है।चुनाव आयोग ने अभी तक बिहार में कोरोनोवायरस महामारी के कारण चुनाव की तारीखों पर अंतिम फैसला नहीं लिया है।

National News inextlive from India News Desk