दुली राम की मौत पर शॉक्ड बैद्यनाथ

मेहंदीगंज थाना एरिया के लोहा का पुल में अपने बेटे दुली राम की मौत पर शॉक्ड बैद्यनाथ राम ने कहा कि कल रात तबीयत बिगड़ी। उसे एनएमसीएच ले गए, पर वहां उसकी मौत हो गई। पतोहू के अलावा दो पोते व एक पोती को कैसे संभालेंगे? मृतक 25 वर्षीय राजेश महतो की मां चंद्रावती देवी व बहन उषा ने कहा कि शराब पीने से मौत हुई है। एक उलटी के बाद ठंड लग गई और एनएमसीएच में ही मौत हो गई। उधर, मंशा राम का अखाड़ा के 42 वर्षीय मनोज महतो शराब पीकर रात में साए, तो फिर उठ नहीं पाए। मृतक की बहन सुधा व वाइफ सुमित्री देवी ने कहा कि जब सोकर नहीं उठे, तो एनएमसीएच ले जाया गया, पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

ऑक्सीजन भी काम न आई

लोहा का पुल के 35 वर्षीय मुन्ना चौहान ने भी शराब पी थी। आधी रात के बाद वह ठंड से कांपने लगा। उसे भी फस्र्ट एड के बाद सुबह में एनएमसीएच ले जाया गया। वहां ऑक्सीजन लगाने के बाद भी उसकी मौत हो गई। मृतक मुन्ना की वाइफ कुसुम देवी एवं दो बेटा व एक बेटी है। उधर, प्रतापपुर निवासी 70 वर्षीय सुखु केवट के बेटे पप्पू ने बताया कि गुरुवार की शाम पापा ने शराब पी थी। रात में कांपने के बाद उलटी हुई। लोकल इलाज के बाद उन्हें एनएमसीएच ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

फिर भी मौत हो गई

उदरहवांपुर के 25 वर्षीय लालबाबू पासवान की मौत भी शराब पीने से हो गई। सिर भारी लगने के बाद उसे उलटी हुई और फिर इलाज के दौरान डेथ हो गई। उस दर्दनाक मंजर को देख हर कोई अवाक था, जब लालबाबू की हैंडीकैप बीवी कविता शिवलिंग पकड़ कर भगवान से अपने पति को जिंदा करने की गुहार लगा रही थी। कविता को एक बेटा व एक बेटी है। उधर, 68 वर्षीय महेंद्र दास को भी कंपकंपी लगने के बाद हास्पीटल में भर्ती कराया गया, फिर भी मौत हो गई। उनकी वाइफ सावित्री देवी का कहना था कि उन्होंने शराब पी या नहीं, मालूम नहीं। वहीं, कसबा केर्ष के कृष्णा चौहान के फैमिली मेंबर्स ने इस मौत का कारण बीमारी बताई है, पर मगर ठंड लगने व उलटी की बात भी कही। उधर, खाजेकलां थाना एरिया के चंद्र महाराज का गढ़ मंदिर कैंपस में एक अज्ञात की डेडबॉडी मिली। उसके मुंह से भी उलटी हुई थी। उसकी पहचान तो नहीं हो पाई, पर लोग उसका नाम सुरेंद्र व पेशे से कारपेंटर बता रहे थे। वहीं, कोतवाली थाना एरिया के कमला नेहरू नगर के 35 वर्षीय सरोज कुमार की भी मौत शराब पीने से ही हो गई।

पोस्टमार्टम के लिए गई सिर्फ तीन डेडबॉडी  

पुलिस के प्रयास के बाद एक अज्ञात व दो अन्य की डेडबॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई। डीएम संजय कुमार सिंह का कहना था कि कुछ की डेडबॉडी डिस्पोजल कर दी गई, वहीं कईयों के फैमिली मेंबर्स लाश का पोस्टमार्टम नहीं करवाने दिए। उन्होंने बताया कि फिलहाल पीडि़त परिवार को सहायता के तहत 10 हजार व अंत्येष्टि के लिए डेढ़ हजार रुपया दिया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद फिर घोषणा होगी। इस मौके पर एसएसपी अमृत राज व एक्साइज के असिस्टेंट कमिश्नर नूनू लाल चौधरी भी मौजूद थे।