पटना (ब्यूरो)। रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नरीरगीर में ईंट भ_े की चिमनी में हुए विस्फोट के दूसरे दिन मलबे से शनिवार की सुबह एक मजदूर का सिर मिला। साथ ही एक मोबाइल फोन व खून से सना गमछा भी बरामद किया गया। जिला प्रशासन का मानना है कि शुक्रवार को जिस व्यक्ति का धड़ मिला था, यह उसी का सिर है। वहीं, सुबह पटना से नौ सदस्यीय एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत अभियान शुरू किया। घटना के बाद से आठ-10 लोगों का पता नहीं चल रहा है। इनके मलबे में दबे होने की आशंका में दोपहर में डाग स्क्वाड को बुलाया गया। देर शाम तक बचाव कार्य जारी रहा।
शुक्रवार को चिमनी में हुए विस्फोट में भ_ा मालिक सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। दो दर्जन लोग घायल हुए थे। इनमें से सात की स्थिति गंभीर है। रक्सौल में भर्ती आमोदेई के नुरुल हक, अब्दुल हक व नरीरगीर के एहसानुल्लाह को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। वहीं, जख्मी 13 लोगों का जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

डीएम-एसपी कर रहे मॉनिटरिंग

क्रेन से ध्वस्त की जा रही क्षतिग्रस्त चिमनी : प्रशासन की ओर से क्षतिग्रस्त चिमनी को क्रेन की मदद से ध्वस्त किया जा रहा है, ताकि उसका मलबा रेस्क्यू कार्य में लगे टीम के सदस्यों या फिर अन्य किसी पर न गिरे। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक व एसपी डा। कुमार आशीष रेस्क्यू आपरेशन की मानीटङ्क्षरग कर रहे हैं। सुबह ही दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही मौके पर श्रम विभाग की टीम भी विभिन्न ङ्क्षबदुओं पर जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश से मृतकों के स्वजन के आने का इंतजार : घटना में मरने वालों में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा निवासी सुभाष चंद्र, बुचिया राय और दीपक राय भी हैं। इनके स्वजन के आने का इंतजार किया जा रहा है। वे रामगढ़वा के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। वहीं, मृत ईंट भ_ा मालिक ईरशाद आलम, मजदूर ईशान देवान को सिपुर्द-ए-खाक तथा अनिल बैठा का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

पीएम और सीएम ने जताया शोक

मौके पर पहुंचे राज्य के श्रम मंत्री, जांच के निर्देश : घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट््वीट कर मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मृतकों को दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है। प्रदेश के श्रम मंत्री डा। शमीम अहम भी घटनास्थल पर पहुंचे। पीडि़त परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने विभाग की ओर से मृतकों के स्वजन को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही अन्य तरह के मुआवजा के लिए सरकार से बात करने की बात कही। उन्होंने घटना की जांच कराने के निर्देश भी दिए। घटनास्थल पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा। संजय जायसवाल भी पहुंचे। इधर, श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। राहत व वचाव कार्य जारी है।