पटना ब्‍यूरो स्वास्थ के प्रति परिवार, समाज और सरकार की असंवेदनशीलता से महिलाओं में होने वाले सर्विकल कैंसर और स्तन कैंसर की संख्या लाखों में पहुंच गई है। प्रति वर्ष सवा लाख महिलाएं सर्विकल कैंसर से ग्रसित हो रही है। जिसमें सालाना मृत्यु दर 75000 के करीब है। ये बातें गुलमोहर मैत्री संस्थान के 14वीं स्थापना दिवस के अवसर पर सचिव मंजू सिन्हा ने बामेती सभागार में हो रहे निशुल्क एचपीवी वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान कही। संस्था के 14 वर्ष पूर्ण होने पर आज 100 बच्चियों का एचपीवी वैक्सीनेशन ड्राइव का कार्यक्रम रखा गया है। पद्मश्री डॉक्टर आर एन सिंह ने कहा की पहली बार किसी संस्था द्वारा ऐसे अभियान की 3 वर्ष पूर्व शुरुआत की गई। यह कोई छोटा-मोटा प्रयास नहीं है। इस तरह का भागीरथी प्रयास करना काबिले तारीफ है।