पटना(ब्यूरो)। इन दिनों त्योहारी सीजन चल रहा है। इसी सप्ताह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हैं, उसके दस दिन बाद गणेश चतुर्थी। ऐसे में बाजारों में भी उत्साह दिखाई देने लगा है। ऐसे त्योहारी सीजन में खरीदारी के भी कई शुभ योग आ रहे हैं। जानकारों की मानें तो शहर में श्रीकृष्ण अवतरण पर्व में 20 करोड़ से अधिक के जबकि जन्माष्टमी पर भी 10 से 15 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है। ज्योतिषियों का कहना है कि इन शुभ योगों में खरीदारी करना फलदायी रहेगा। इसी प्रकार गणेश उत्सव के दिन भी विशेष शुभ रहेंगे। इस माह 21 दिन खरीदारी के लिए विशेष रहेंगे। जन्माष्टमी का पर्व 6 व 7 सितंबर को मनाया जाएगा। इसी प्रकार गणेश उत्सव की 19 से शुरुआत होगी।

सज गए जन्माष्टमी के बाजार
श्री कृष्ण अवतरण पर्व जन्माष्टमी को लेकर मौसमी कारोबारियों की ओर से बाजार सजाया गया है। त्योहार में भले ही चार से पांच दिन बाकी है। ऐसे में पर्व पर इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों के खुदरा दुकान मंडी से लेकर मोहल्ले तक में लगने लगे हैं। जहां खरीदारी चल रही है। स्थिति यह है कि बाल रूप लड्डू गोपाल, कृष्ण गोटा लगे डिजाइनर वस्त्र उपलब्ध हैं। गद्दा-तोशक, तकिया, बांसुरी, मोर पंख, मुकुट, पालना, पलंग समेत छोटे-छोटे दर्जनों आइटम बाजार में उपलब्ध हैं। भगवान श्री कृष्ण के लिए लकड़ी व धातु से तैयार झूले के साथ फूलों से सजा झूला भी उपलब्ध है। इसके अलावा पेरिस आफ प्लास्टर की लड्डू गोपाल प्रतिमा भी बाजार में है। बाजार सूत्रों की मानें तो श्रीकृष्ण अवतरण पर्व में लगभग 20 करोड़ रुपये के व्यापारिक कामकाज होगा।

अनंत चतुदर्शी तक कई योग
ब्रहा शक्ति ज्योतिष केंद्र के पंडित अजय त्रिगुणायत का कहना है कि इस माह गणेश उत्सव के पहले सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्ध्रि, रवि योग के साथ एक बार पुष्य नक्षत्र भी आएगा.यह सभी योग खरीदारी के लिए विशेष शुभ माने गए हैं। गणेश चतुर्थी से अनंत चतुदर्शी तक भी अनेक बार स्र्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि के योग बनेंगे।

खरीदारी के लिए विशेष शुभ योग
पंडित राजेश पंडित का कहना है कि भगवान गणेश रिद्धि सिद्धि के देवता है। इसलिए शुभ कार्य करने के लिए भगवान गणेश की सबसे पहले पूजा करने का विधान है.दस दिन तक जो गणेश उत्सव होता है, उसमें भगवान गणपति के साथ रिद्धि सिद्धि भी भ्रमण करती है। इस दौरान व्यापारिक समृद्धि के लिए और श्री वृद्धि के लिए किए गए कार्य विशेष फलदायी होते हैं।
इन सेक्टरों में आएगा उछाल
सराफा, प्रापर्टी, ऑटो मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन बाजार में तेजी हैं, त्योहार के मौके पर और तेजी आएगी। उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनियां त्योहारों पर बड़े ऑफर्स की घोषणा करती हैं। ऐसे में उपभोक्ता वस्तुओं की डिमांड रहेगी।

एक नजर कीमतों पर प्रति पीस
लड्डू गोपाल ड्रेस : 50 से 500 रुपये तक
पीतल की मूर्ति : 90 से 1100 रुपये
कपड़ा : 25 से 250 रुपये
माला फैंसी : 20 से 450 रुपये
मुकुट : 20 से 200 रुपये
गद्दा : 25 से 80 रुपये तक
मोर पंख : 05 से 45 रुपये तक
बांसुरी : 15 से 150 रुपये
गाय-बछड़ा सेट : 50 से 250 रुपये
पलंग : 80 से 280 रुपये प्रति पीस
फूलों का झूला : 250 से 850 रुपये
लकड़ी का फैंसी झूला : 125 से 500 रुपये
लकड़ी का साधारण झूला : 50 से 175 रुपये
धातु निर्मित झूला : 400 से 1100 रुपये