- पूर्वी चंपारण के मधुबन में हुई घटना, चार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

- मैनेजर को टॉयलेट में कर दिया था बंद, एसपी ने की घटनास्थल की जांच, छापेमारी जारी

CHAMPARAN: पूर्वी चंपारण के मधुबन थाने से महज दो सौ मीटर दूर मधुबन-तेतरिया पथ पर बुधवार सुबह करीब 8.40 बजे फाइनेंशियल कंपनी के ऑफिस में घुसकर चार बदमाशों 11 लाख रुपए लूट लिए। सभी हथियारों से लैस थे। चारों के मुंह ढंके थे। पहले मैनेजर को पिस्टल के बल पर कब्जे में ले लिया। फिर उससे तिजोरी खुलवाई और उसमें रखे 11 लाख रुपये, मैनेजर का सेलफोन और पर्स लूट लिए। इसके बाद मैनेजर को टॉयलेट में बंद कर आराम से चलते बने। मैनेजर कमलेश कुमार ने शोर मचाया। आवाज सुनकर नीचे काम कर रहे गैरेज के एक मैकेनिक ने उन्हें बाहर निकाला।

सुबह 7.30 बजे खुला था ऑफिस

कंपनी का कार्यालय रोज की तरह बुधवार को भी सुबह साढ़े सात बजे खुल गया था। इसी बीच जाड़े का कपड़ा पहने और चेहरे को ढंके चार बदमाश पहुंचे। एक ने पिस्टल तानी और बोला कि जितना पैसा है दे दो, नहीं तो गोली मार दूंगा। भय से मैंनेजर ने तिजोरी खोल दी। इसके बाद अपराधियों ने उसमें रखे 10 लाख 95 हजार 975 रुपए लूटे। घटना के बाद पल्सर और अपाची बाइक से अपराधी तेतरिया की ओर भाग निकले।