पटना (ब्यूरो)। बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े बिहटा के कन्हौली बाजार गुप्ता ज्वेलर्स दुकान में घुसकर दुकानदार की कनपटी पर पिस्टल तान डेढ़ लाख नकदी समेत 16.50 लाख की ज्वेलरी लूट लिया। हथियारबंद अपराधियों ने वारदात को तब अंजाम दिया, जब दुकानदार सुबह करीब दस बजे दुकान खोल रहे थे। एसएसपी डॉ। मानवजीत ङ्क्षसह ढिल्लों ने बताया कि सफेद रंग की अपाचे से अपराधी आए थे। वारदात में तीन अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आई है। पुलिस तीनों अराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

ज्वेलरी से भरा बैग रखकर करने लगे पूजा

प्रतिदिन की तरह दुकानदार जितेंद्र कुमार अपने पुत्र के साथ करीब 10 बजे दुकान पर पंहुचे। पिता-पुत्र दुकान को खोलने के बाद घर से लाए ज्वेलरी से भरे बैग को अंदर रखकर पूजा की तैयारी करने लगे। वहीं, उनके पुत्र पास में स्थित दुर्गा माता मंदिर में पूजा करने चले गए। करीब 10 बजकर 20 मिनट पर एक सफेद रंग की अपाचे बाइक से हथियारबंद तीन लुटेरे पंहुचे। दो लुटेरे पिस्टल निकाल कर दुकान के बाहर खड़े थे। एक ने दुकान में घुसकर स्वर्ण व्यवसायी जितेन्द्र की कनपटी पर पिस्टल सटाकर बोला, बैग कहां? बताओ नहीं तो गोली मार देंगे। वह बैग के बारे में पूछने लगा। तभी लुटेरे को दुकान में रखी ज्वेलरी और नगदी से भरे बैग पर नजर पड़ी। लुटेरा बैग लूटकर बाहर आया और फिर तीनों अपराधी बाइक से दानापुर की तरफ फरार हो गए।

फुटेज में हथियार लहराते भागते दिखे अपराधी

जिस तरह से अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया इससे साफ है कि वह रेकी कर रहे थे। अपराधी पहले से ही दुकान के पास घात लाए बैठे थे। इधर, वारदात के बाद दुकानदार के शोर मचाने पर भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही सीटी एसपी राजेश कुमार, दानापुर एएसपी अभिनव धीमन, बिहटा और नेउरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि अपराधी हथियार लहराते हुए भाग रहे हैं। पुलिस इलाके की नाकेबंदी कर आरोपितों की तलाश में जुट गई। देर शाम तक पुलिस को सफलता नहीं मिली।

शादी के लिए ग्राहकों से लिए थे आर्डर

कन्हौली निवासी जितेन्द्र गुप्ता ने बताया कि शादी के लिए कई ग्राहकों का आर्डर लिया था। गुरुवार दोपहर में ज्वेलरी देनी थी। कुछ लोगों के बकाया रुपये थे, जिसे उन्हें आज ही देना था। बताया जाता है कि कन्हौली बाजार पर स्थित गुप्ता ज्वेलरी के मालिक बाजार में बड़े होलसेल व्यवसायी है।

आगजनी कर प्रदर्शन, चार घंटे तक यातायात बाधित

भीड़भाड़ इलाके में लूट की घटना के बाद व्यवसायी सहित आसपास के लोग आक्रोशित हो गए। बिहटा- खगौल मुख्य सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे। आक्रोशितों का कहना था कि आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक होती है, बावजूद बिहटा में लूट, हत्या, चोरी की घटनाएं हो रही हैं। अपराधियों का मनोबल बढ़ते जा रहा है। इस दौरान यातायात बाधित होने से दोनों लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सिटी एसपी, एसएसपी के द्वारा करीब चार घंटे के अथक प्रयास एवं आश्वासन के बाद यातयात को सुचारू करवाया गया।