umesh.mishra@inext.co.in

PATNA (23 Dec): विजय माल्या, नीरव मोदी जैसे लोग बिहार में भी हैं जो लोन के नाम भारी भरकम पैसा लेकर बैठ गए है। हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन (हुडको) ने बिहार के 16 लोगों को डिफाल्टर घोषित किया है। ये ऐसे धनकुबेर हैं जिनके पास करोड़ों की संपत्ति तो है लेकिन कारोबार के लिए लिए गए लोन को आजतक चुकता नहीं किया। सभी डिफाल्टर ऋण वसूली प्राधिकरण में भी हार चुके हैं। लेकिन उन्होंने लोन जमा नहीं किया। हुडको ने 16 बिजनेसमैन को 130 करोड़ रुपए का लोन दिया था जो अब ?याज सहित लगभग 250 करोड़ रुपए हो गए हैं। अब विभाग ऋण वसूली प्राधिकरण की अगली कार्रवाई कर्जदारों की संपत्ति ज?त करने का इंतजार कर रहा है।

 

कई हैं बड़े राजनेता और कारोबारी

हुडको से लोन लेने वाले कुछ राजनेता भी हैं। जो अभी भी दूसरे जिलों में जन प्रतिनिधि होने की कुर्सी संभाल रहे हैं। कुछ ऐसे कर्जदार हैं जिन्होंने माल, शापिंग कॉम्प्लेक्स, कोल्ड स्टोरेज, ईट भट्ठा, सड़क निर्माण, होटल निर्माण आदि के लिए हुडको से करोड़ों रुपए कर्ज लिए हैं। इनमें कई बड़े अपराधी, राजनेता हैं। इनमें से कुछ करोड़ों रुपए लोन के मामले में सालों से फरार चल रहे हैं।

लोन रिकवरी में छूट रहे पसीने

कई बाहुबली हुडको से करोड़ों रुपए के लोन लिए हैं। इनसे कर्ज वसूलने के लिए हुडको ने कई बार प्रयास किया। इनकी संपत्ति को जब्त कर बेचने की योजना बनाई गई। लेकिन इनके डर से कोई खरीदार सामने नहीं आ रहा हैं।

 

16 कर्जदार और सभी रसूखदार

डिफॉल्टर बकाया

अभिजीत बिहार गु्रप 28 करोड़

अमन मल्टी पर्पज कोल्ड स्टोरेज पटना 8.40 करोड़

भारद्वाज एजुकेशन एण्ड चैरीटेबल ट्रस्ट बेगूसराय 210 करोड़ दुर्गा मेकनाइज्ड ब्रीक पटना

2.30 करोड़

भारद्वाज होटल एण्ड रिसोर्स पुनिया

3.35 करोड़

जय अंबे रीजेंसी प्राइवेट लिमिटेड पटना 4.15 करोड़

मारूति कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड हाजीपुर 6 करोड़

निर्भय कोल्ड स्टोरेज डुमरांव

15 करोड़

पनसलवा कोल्ड स्टोरेज खगरिया

12 करोड़

राजा ब्रीक्स एण्ड गोदाम मधेपुरा

2.15 करोड़

राम परीक्षण कोल्ड स्टोरेज जंदाहा वैशाली 12 करोड़

राज ऋषभ मॉल एंजीकॉम आरा

1.50 करोड़

शशिभूषण कोल्ड स्टोरेज बनियापुर छपरा 7.60 करोड़

श्री चांद कोल्ड स्टोरेज कटिहार

12.76 करोड़

सोना डेवलपर्स कोल्ड स्टोरेज मधेपुरा 11 करोड़

त्रिराज कोल्ड स्टोरेज गया

12.25 करोड़

ठाकुर निकुंज कोल्ड स्टोरेज

12.50 करोड़