PATNA : सड़क हादसे में घायल चालक को इलाज के लिए पटना एम्स आ रहे जानीपुर की पुलिस जिप्सी में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने फुलवारीशरीफ के भुसौला चक के नजदीक जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें जिप्सी में बैठे होमगार्ड के दो जवान बैधनाथ और रामचंद्र महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एम्स पटना में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही थानेदार राजीव कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया। स्कॉर्पियो गया कोर्ट के अधिवक्ता सीताराम सिंह का बताया जा रहा है। थानेदार ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक एक पैर से दिव्यांग है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही क्षतिग्रस्त जिप्सी को भी थाने लाया गया।

मजदूर को अनियंत्रित पिकअप वैन ने कुचला

जानीपुर थाना के फरीदपुर के नजदीक एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने पैदल सड़क पार कर रहे मजदूर को कुचल दिया। गंभीर हालत में एम्स पटना में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए एम्स ने घायल को पीएमसीएच रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल मजदूर की पहचान फरीदपुर निवासी रंजीत नट के तौर पर हुई। मजदूर को कुचलने देख स्थानीय लोग पिकअप वैन को पकड़ने के लिए दौड़े। भीड़ की घेराबंदी से घबराकर पिकअप वैन भी पलट गई। जिसमें से चालक को निकालकर स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया और जमकर धुनाई कर दी। स्थानीय मुखिया नीरज कुमार ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ के चंगुल से निकालकर चालक प्रेमचंद नट को सुरक्षित स्थान पर छिपाया और सूचना देकर पुलिस को सौंप दिया।