- पीएमसीएच के दो नर्सिग कर्मी व दो कर्मचारी सहित 20 पॉजिटिव

patna@inext.co.in

PATNA: कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को पटना जिले में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आइजीआइएमएस) के तीन डॉक्टर व पांच कर्मचारी, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना (एम्स) के दो डॉक्टर व दो तकनीशियन सहित 354 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पीएमसीएच में आरटीपीसीआर मशीन से 145 संक्रमितों की जांच हुई। इनमें चार पॉजिटिव निकले। इनमें सुपौल व कैमूर के दो-दो मरीज हैं। जबकि पीएमसीएच में एंटीजन किट से 170 मरीजों की जांच हुई। इसमें 20 पॉजिटिव आए। इनमें पीएमसीएच की दो नर्सिग सिस्टर एवं दो कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा बेली रोड, फतुहा, महमदपुर (पटना), मखनियां कुआं (पटना), हरनौत, अनीसाबाद, तेलमल, मीठापुर, पीरबहोर, आलमगंज, सीतामढ़ी, नवादा, दाउदबिघा के मरीज पॉजिटिव पाए गए। पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ। विद्यापति चौधरी ने बताया कि सभी भर्ती मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

आईजीआईएमएस में 18 पॉजिटिव

इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आईजीआईएमएस) में हुई जांच में तीन डॉक्टर, पांच कर्मचारी सहित 18 पॉजिटिव मिले। चिकित्सा अधीक्षक डॉ। मनीष मंडल ने बताया कि सभी पॉजिटिव को कोविड अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

एम्स के दो डॉक्टर पॉजिटिव

एम्स पटना के नोडल अधिकारी डॉ। संजीव कुमार ने बताया कि 32 नए कोरोना संक्रमित मरीज संस्थान में भर्ती हुए। वहीं कोरोना पर विजय पाने वाले 25 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में एम्स पटना में 315 मरीज उपचार के लिए भर्ती हुए हैं। मंगलवार को पॉजिटिव आए लोगों में दो एम्स के डॉक्टर, दो तकनीशियन हैं।