- कोतवाली थाने में कैशियर पर डिपार्टमेंट ने दर्ज करवाई एफआईआर

- डिपार्टमेंट ने शुरू की जांच, गबन की राशि और बढ़ सकती है

PATNA : कंज्यूमर्स द्वारा जमा की गई बिजली बिल के फ्7 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है। बिजली डिपार्टमेंट की ओर हुई जांच में यह खुलासा हुआ जिसके बाद कोतवाली थाने में शनिवार को एफआईआर दर्ज करवाई गई। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बांकीपुर के एक्जिक्यूटिव इंजीनियर इंद्रदेव कुमार ने वहां से बिल क्लर्क अनिल कुमार सिंह पर गबन का मामला दर्ज करवाया है। अनिल फ्0 अप्रैल क्0 से वहां कार्यरत है और क्भ् जुलाई क्क् से वह रेवेन्यू कैशियर के रुप में काम कर रहा है। मगर उसने कंज्यूमर से लिये गये बिजली बिल की राशि में से फ्7 लाख रुपये जमा ही नहीं किये। जबकि यह राशि केनरा बैंक बुद्ध मार्ग के सरकारी अकाउंट में हर दिन जमा करना था।

गबन की राशि बढ़ सकती है

दानागंज नौबतपुर, पटना का रहने वाले अनिल सिंह पर डिपार्टमेंट की ओर से भी जांच शुरू हो चुकी है। अभी तक जो जांच हुई है इसमें इतनी राशि के गबन की बात सामने आई है, जांच अभी चल रही है और गबन की यह राशि और बढ़ सकती है। कोतवाली पुलिस ने भी मामले की छानबीन शुरू कर दी है।