पटना (ब्यूरो)। लोकनायक जयप्रकाश नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में इलाज कराने वाले पेशेंट के लिए राहत भरी खबर है। जगह नहीं रहने पर उन्हें दूसरे अस्पताल का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा, क्योंकि जल्द ही ट्रामा सेंटर लगाकर 136 बेड से बढ़कर इस अस्पताल की क्षमता 400 बेड की होने वाली है। इसके लिए अस्पताल के उत्तर दिशा में खाली पड़ी जमीन पर जल्द ही नए हॉस्पिटल का निर्माण होगा। स्वास्थ्य के अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए पूरी प्रक्रिया कर ली गई है। टेंडर होते ही भवन निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। आज दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में पढि़ए एलएनजेपी में क्या है विशेष प्लानिंग

215 करोड़ रुपए होंगे खर्च
एलएनजेपी हॉस्पिटल के नए भवन का निर्माण 215 करोड़ की लागत किया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। अत्याधुनिक सुविधा से लैस हॉस्पिटल में ऑपरेशन थिएटर के साथ 400 बेड की क्षमता होगी। इसके अलावा पेशेंट के रिलेटिव के लिए पार्किंग वेसमेंट की व्यवस्था भी भवन में की जाएगी। बिहार के सबसे बड़े हड्डी अस्पताल होने के चलते यहां पटना ही नहीं आसपास के जिलों से भी पेशेंट इलाज के लिए पहुंचते हैं। लेकिन जगह के अभाव में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है। अधिकांश समय अस्पताल में बेड की ही कमी रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल की बेड की क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

पुराने भवन में प्रशासनिक कार्य
एलएनजेपी अस्पताल अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हो गया है। प्रतिदिन यहां इलाज करवाने वाले पेशेंट की संख्या बढ़ती जा रही है। मुफ्त में महंगी जांच-पड़ताल होने के चलते हर कोई इसी अस्पताल में इलाज करवाना चाहते हैं। इलाज के लिए आए अतुल ने बताया कि हाथ में चोट लगने के बाद बिहार के सबसे बड़े हॉस्पिटल में दिखाने गए जहां डॉक्टरों ने पट्टी लगाकर चलता कर दिया। दर्द कम नहीं होने पर एक्सरे दिखाने पर पता चला कि हाथ फ्रैक्चर है। जिसके बाद प्लास्टर कट गया है और अब पूरी तरह से ठीक हैं। एलएनजेपी हॉस्पिटल में नए भवन के निर्माण के बाद पुराने भवन में प्रशासनिक कार्य होगा। साथ ही इलाज से जुड़ी जितनी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं होती हैं, उसका लाभ आम लोगों में अधिक से अधिक मिले इसके लिए रिसेप्शन काउंटर भी बनाए जाएंगे। जहां परिजनों को जानकारी दी जाएगी। इस तरह से लोगों को फायदा पहुंचेगा।

पार्किंग की भी होगी व्यवस्था
एलएनजेपी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ। सुभाष चन्द्रा ने कहा कि हॉस्पिटल की क्षमता बढ़ाने के लिए 400 बेड के लिए नए भवन बनाए जाएंगे, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस भवन में ओटी, बेसमेंट और पार्किंग की व्यवस्था भी होगी।