-जितवारपुर में हुई घटना, बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर की लूटपाट

SAMASTIPUR: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की जितवारपुर ब्रांच में घुसकर तीन अपराधियों ने बुधवार को पिस्टल के बल पर 5.29 लाख रुपए लूट लिए। सूचना के बाद थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य समेत डीआइयू की टीम पहुंची और बैंक के सीसीटीवी को खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने 5.29 लाख रुपये की लूट की पुष्टि की। कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा।

काम शुरू करते ही तीन अपराधी पहुंचे

कर्मियों ने सुबह दस बजे बैंक खोलकर काम करना शुरू किया था। इसी बीच एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे। कर्मियों ने समझा कि ग्राहक होंगे। मगर अपराधियों ने अपनी -अपनी कमर से पिस्टल निकाली। इसके बाद वहां मौजूद चार बैंक कर्मियों को पिस्टल के बल पर कब्जे में ले लिया। प्रबंधक अनुराधा कुमारी और कैशियर प्रणय कुमार को ले जाकर बैंक का चेस्ट खुलवाया और उसमें रखे पांच लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद काउंटरों को भी खंगाला। इस दौरान एक काउंटर में रखे 29 हजार रुपये भी लूटे। फिर बैग में सभी रुपये रखकर आराम से चलते बने। बैंक में चार कर्मी हैं। इसमें सोनी कुमार और नीतीश कुमार अनुबंध पर हैं। लोगों को घटना की जानकारी तब मिली जब कर्मियों ने इसकी सूचना सार्वजनिक की। इसके बाद पुलिस भी वहां पहुंची। 17 नवंबर 2020 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशनपुर स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा में भी 1.80 लाख रुपये की लूट हुई थी। पुलिस उस मामले में भी अपराधियों को नहीं पकड़ पाई थी।