- खाजेकलां में कारोबारी के बंद घर का ताला तोड़ पांच लाख की चोरी

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन् : राजधानी में पुलिस की पेट्रोलिंग का दावा फेल हो रहा है। चोर बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो रहे हैं। खाजेकलां थाना क्षेत्र के नवाब बहादुर रोड स्थित कारोबारी के बंद मकान का ताला तोड़कर लगभग 5 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति चोरी कर चोर फरार हो गए। यह मामला बुधवार की सुबह में प्रकाश में आया है। पीडि़त के भाई राकेश कुमार ने बताया कि गृहस्वामी के कोलकाता से लौटने पर इस घटना की एफआईआर गुरुवार को दर्ज कराई जाएगी। वहीं, थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को देख कर छानबीन की जा रही है।

कोलकाता गया है परिवार

नवाब बहादुर रोड में रहने वाले व्यवसायी राकेश कुमार ने बताया कि बड़े भाई राजेश कुमार परिवार के साथ शनिवार की रात साला की बेटी के जन्मदिन पर कोलकाता गए थे। बुधवार को जब दुकान के लिए निकल रहे थे तभी बड़े भाई के मकान पर नजर पड़ी। मेन गेट की कुंडी टूटी थी। जब दरवाजा खोला तो कमरे में सामान बिखरा था। राकेश ने शक जताया कि अज्ञात चोरों ने बीते मंगलवार की रात घर में चोरी की है। भाई ने लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी होने की आशंका जताई है। भाई ने बताया कि चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण के अलावा लगभग पचास हजार नकद चोरी किया है। राकेश ने बताया कि चोरी गए सामानों का सही आकलन बड़े भाई के आने के बाद ही होगा।