पटना ब्‍यूरो। रामकृष्णा नगर थानाक्षेत्र में सोमवार को एक आयुर्वेदिक कंपनी में छापेमारी की गई। यहां से 50 बोरा भांग और संचालक समेत 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है। कर्मचारियों में से 9 लोग 18 वर्ष से कम के थे। कानपुर की आयुर्वेदिक कंपनी की शिकायत पर औषधि नियंत्रक उदय कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। रामकृष्णा नगर के औषधि निरीक्षक प्रभात चौधरी, आयुष औषधि निरीक्षक सत्यनारायण व इंद्रकांत व पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। भांग के एनडीपीएस में नहीं आने के कारण अब मंगलवार को उत्पाद विभाग और आयुष औषधि निरीक्षक संचालक के खिलाफ प्राथमिकी कराएंगे।
सहायक औषधि निरीक्षक डा। सच्चिदानंद विक्रांत, औषधि निरीक्षक प्रभात चौधरी व सत्यनारायण ने बताया कि कानपुर की एक कंपनी पान की दुकानों में बिकने वाली भांग की गोली-मुनक्का बनाती है। बाकरगंज निवासी रंजीत कुमार बिना लाइसेंस लिए यहां उसी कंपनी के नाम से नकली माल तैयार कर बेच रहा था। अभी तक कानपुर की कंपनी से लिखित शिकायत नहीं मिली है। भांग एनडीपीएस एक्ट में नहीं आता है। ऐसे में 50 बोरा भांग के खरीद-विक्रय संबंधी दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाने के कारण उत्पाद विभाग को सूचना दी गई है।