- गुरु नानक जयंती पर तख्त श्री हरिमंदिर से निकली बड़ी प्रभात फेरी

- गुरु का बाग से आज दोपहर निकलेगा नगर कीर्तन

PATNA :

गुरु नानक देव के 551वें प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह 30 नवंबर को होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रकाश पर्व को लेकर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब को रंग-बिरंगे बल्ब से आकर्षक रूप में सजाया गया है। शनिवार को अहले सुबह तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से बड़ी प्रभात फेरी निकली जो अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग हाजीगंज, चमडोरिया, मोर्चा रोड होते हुए पटना साहिब स्टेशन पहुंची। पंच प्यारे के नेतृत्व में निकली प्रभात फेरी में महिला व पुरुष श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते चल रहे थे। प्रभातफेरी का नेतृत्व सरदार इंद्रजीत सिंह बग्गा व ते¨जदर सिंह बग्गा कर रहे थे।

सिख पंथ के प्रथम गुरु नानक देव महाराज के तीन दिवसीय प्रकाश-पर्व समारोह को ले श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। अहले सुबह पूरा इलाका धार्मिक भजनों से गूंज रहा था। पटना साहिब से चौकशिकारपुर आरओबी, श्री गुरु गो¨वद सिंह पथ व अशोक राजपथ मार्ग होते बड़ी प्रभात फेरी तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब लौटी। तख्त साहिब में पंच-प्यारों का स्वागत किया गया।

सोमवार को अखंड पाठ का समापन

इधर, सिख पंथ के प्रथम गुरु नानकदेव के प्रकाशोत्सव को लेकर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में शनिवार को गुरु ग्रंथ साहिब का त्रिदिवसीय अखंड पाठ रखा। जिसका समापन सोमवार को मुख्य समारोह के दिन होगा। वहीं गुरु का बाग में रखा गया अखंड पाठ दूसरे दिन भी जारी रहा। रविवार को अखंड पाठ की समाप्ति के बाद गुरु का बाग स्थित गुरुद्वारा से दोपहर दो बजे नगर-कीर्तन निकलेगा, जो शाम छह बजे तख्त श्री हरिमंदिर आकर समाप्त होगा। प्रबंधक समिति के सचिव सरदार महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि शाम में तख्त साहिब में कीर्तन व कवि दरबार का आयोजन होगा।