-पटना से 2919 और बिहार में मिले 12222 नए संक्रमित

PATNA: कोरोना की खौफनाक स्पीड पटना समेत पूरे बिहार में जारी है। बुधवार को 1.05 लाख टेस्ट में 12,222 संक्रमित मिले हैं। सिर्फ पटना जिले में कोरोना संक्रमण के 2919 मामले सामने आए हैं। पटना के अलावा गया, औरंगाबाद, भागलपुर, सारण, पश्चिम चंपारण, बेगूसराय से एक दिन में पांच सौ से अधिक संक्रमित मिले हैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 63746 जबकि राज्य की संक्रमण दर बढ़कर 11 के पार हो गई है। राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण से 56 लोगों की जान भी चली गई।

31 जिलों में ज्यादा संक्रमण

पटना से 2919, गया से 861, औरंगाबाद से 560, भागलपुर से 526, मुजफ्फरपुर से 445, सारण से 636, प। चंपारण से 516, वैशाली से 311, पूर्णिया से 318, बेगूसराय से 587, भोजपुर से 142, बक्सर से 148, दरभंगा से 106, पू। चंपारण से 260 समेत अन्य जिले शामिल हैं।

कोरोना से और 56 की हुई मौत

कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपाने से बाज नहीं आ रही। बुधवार को कोरोना संक्रमण से और 56 लोगों की जान गई है। इससे पहले बुधवार को संक्रमण की वजह से इस महामारी की चपेट में रहे 51 लोगों की जान गई थी। बता दें कि राज्य में विगत एक वर्ष में कोरोना संक्रमित रहे 1897 लोगों की जान जा चुकी है।

राज्य की संक्रमण दर 11.53 परसेंट

राज्य सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी राज्य में कोरोना की संक्रमण दर रुकने का नाम नहीं ले रही है। महज पांच दिनों में राज्य में संक्रमण दर 7.82 फीसद से बढ़कर 11.53 पर पहुंच गई है। 17 अप्रैल को संक्रमण 7.82 थी। 12 हजार से नए संक्रमित मिलने के साथ ही राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 63746 हो गए है।