-बिक्री के पैसे लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे दो पंपकर्मी

-सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान में जुटी पुलिस

PATNA : राजधानी में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार सुबह रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के सामने यूनियन बैंक के बाहर पंपकर्मी को गोली मारकर अपराधियों ने 6.68 लाख रुपए लिए। पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी बिक्री के पैसे लेकर बैंक में जमा करने बाइक से जा रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कर्मचारी को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पाकर मौके पर सिटी एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार पहुंचे और मामले की छानबीन की। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगालती रही। सिटी एसपी ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुछ अहम सुराग हाथ लगे है। जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विरोध किया तो मारी गोली

जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने पहले पेट्रोल पंपकर्मी से पैसे लूटने की कोशिश की। जब पेट्रोल पंप कर्मचारी ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान पंपकर्मी मनोज के जांघ के पीछे दो गोली लगी। इसके बाद एक बदमाश ने पंपकर्मी के पास कैश से भरे थैले को झपटकर कब्जे में ले लिया। इसके सभी बदमाश आराम से फरार हो गए।