पटना (ब्यूरो)। इंटर परीक्षा के तीसरे दिन 65 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किए गए। वहीं 5 फर्जी परीक्षार्थियों को दूसरे के बदले में परीक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार फर्जी परीक्षार्थियों में सहरसा से 3, नालंदा एवं मधुबनी से एक-एक परीक्षार्थी शामिल हैं। शुक्रवार को सबसे ज्यादा 13 परीक्षार्थी नवादा से निष्कासित किए गए। वहीं वैशाली से दस परीक्षार्थी निष्कासित किए गए। इसी तरह समस्तीपुर से आठ, मधेपुरा से सात, अरवल एवं सीतामढ़ी से चार-चार, नालंदा, भागलपुर एवं भोजपुर से तीन-तीन, औरंगाबाद, सारण एवं सहरसा से दो-दो, रोहतास, दरभंगा, सुपौल एवं शेखपुरा से एक-एक परीक्षार्थियों को परीक्षा से बाहर किया गया।

बोर्ड अध्यक्ष ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने केबी सहाय उच्च विद्यालय सहित कई विद्यालयों का दौरा कर परीक्षा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र प्रभारी, शिक्षकों एवं परीक्षार्थियों से परीक्षा के संबंध में चर्चा की।

रसायनशास्त्र के सवालों को परीक्षार्थियों ने बताया सामान्य
शुक्रवार को प्रथम पाली में विज्ञान के छात्रों ने रसायनशास्त्र की परीक्षा दी। परीक्षा देने के बाद निकले परीक्षार्थियों ने प्रश्नों को सामान्य बताया। परीक्षार्थी अर्जुन कुमार का कहना था कि वस्तुनिष्ठ सवालों से काफी मदद मिल रही है। इसके अलावा विषय निष्ठ प्रश्नों का भी विकल्प दिया जा रहा है, इससे सवालों को हल करने में काफी सुविधा हो रही है। रसायन की परीक्षा में लगभग 5, 93, 123 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं दूसरी पाली में भूगोल की परीक्षा आयोजित की गई। भूगोल की परीक्षा में 4, 39,482 परीक्षार्थी शामिल हुए।

आज प्रथम पाली में अंग्रेजी एव द्वितीय पाली में होगी इतिहास की परीक्षा
इंटर परीक्षा के चौथे दिन प्रथम पाली में अंग्रेजी की परीक्षा होगी। इसमें विज्ञान एवं वाणिज्य के विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के विद्यार्थी इतिहास की परीक्षा देंगे।