PATNA: वरिष्ठ शिक्षकों की सूची में शामिल म्8क् शिक्षकों को सरकार प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नत करने की तैयारी कर रही है। इससे संबंधित आदेश क्भ् अप्रैल के बाद आ सकते हैं।

शिक्षकों की वरीयता सूची में चयनित क्,भ्ख्0 सहायक शिक्षकों में से म्8क् शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा। विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में सहायक शिक्षकों को प्रोन्नत करने का प्रस्ताव तैयार किया गया। शिक्षा उपनिदेशकों के स्तर पर जिलों से मिली सूची में से क्,भ्ख्0 सहायक शिक्षकों की वरीयता सूची बनाकर इसका प्रकाशन किया गया। आपत्तियों का निराकरण करते हुए एक हजार शिक्षकों के सेवा इतिहास की जांच की गई। इसके बाद जिलों से राजकीयकृत एवं परियोजना माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों की सूचना जिलों से प्राप्त की गई। रिक्त पदों के विरूद्ध म्8क् सहायक शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति देने का फैसला लिया गया। वरीयता सूची के निर्धारण के बाद शिक्षा विभाग ने अनुमोदन प्राप्त करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को प्रस्ताव भेज दिया है। आयोग की रजामंदी मिलते ही सहायक शिक्षकों के प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति के आदेश जारी किए जाएंगे।